धमकी के खिलाफ थाना पहुंचे शिक्षक व बच्चे

मामला विद्यालय का पानी सड़क पर बहने का कांडी : कांडी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोड़दाग में बुधवार को जलमीनार का पानी सड़क पर बहने को लेकर एक ग्रामीण के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों के साथ हुए झगड़े के बाद मामला थाना पहुंच गया. थाना पहुंचे शिक्षक व छात्रों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 2:48 AM

मामला विद्यालय का पानी सड़क पर बहने का

कांडी : कांडी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोड़दाग में बुधवार को जलमीनार का पानी सड़क पर बहने को लेकर एक ग्रामीण के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों के साथ हुए झगड़े के बाद मामला थाना पहुंच गया.
थाना पहुंचे शिक्षक व छात्रों ने बताया कि ग्रामीण बच्चू राम द्वारा विद्यालय का पानी सड़क पर बहने का आरोप लगाकर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष उला देवी व औपचारिक शिक्षक सुरेंद्र कुमार के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की गयी.विद्यालय में पंचायत निधि से लगे जलमीनार का पानी सड़क पर बहने को लेकर बच्चू राम व उसके पिता राम प्रसाद राम पहले भी कई बार शिक्षकों से उलझ चुके हैं.
विद्यालय के प्रभारी शिक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मध्याह्न भोजन करने के उपरांत जब बच्चे हाथ धो रहे थे, तब पानी का निकासी नहीं होने के कारण पानी सड़क पर बहने लगा. इसी दौरान राम प्रसाद राम का पुत्र बच्चू राम शराब पीकर विद्यालय में घुसा वह बच्चों के साथ गाली गलौज करने लगा. मना करने पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा उला देवी का गला पकड़ लिया वह अभद्रता करते हुए उनके साथ दुर्व्यहार किया. विद्यालय की ओर से थाना प्रभारी को घटना की लिखित शिकायत दी गयी.

Next Article

Exit mobile version