प्रमाण पत्रों के सत्यापन में विलंब से होती है परेशानी : विश्व विजय
गढ़वा : झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को प्रमंडलीय अध्यक्ष विश्व विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न बिंंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में नवनियुक्त प्लस टू शिक्षकों का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों का सत्यापन का कार्य डीइओ द्वारा करवाया जाता है जिसमें विलंब होने से इसका खामियाजा शिक्षकों […]
गढ़वा : झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को प्रमंडलीय अध्यक्ष विश्व विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न बिंंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.
बैठक में नवनियुक्त प्लस टू शिक्षकों का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों का सत्यापन का कार्य डीइओ द्वारा करवाया जाता है जिसमें विलंब होने से इसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ता है और उन्हें ससमय वेतन नहीं मिल पाता है. वेतन में विलंब न हो इसलिये विभाग ने नियुक्ति पत्र देने से पहले ही सत्यापन में होने वाले खर्च के लिए प्रति शिक्षक 1500 यूको बैंक रांची शाखा में जमा करा लिये हैं तथा नियुक्ति तिथि के दो महीने के अंदर सत्यापन करने का जिम्मा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा गया है. लेकिन दो माह के बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कार्य न होना बेहद निराशाजनक है. विश्व विजय सिंह ने कहा कि जिले में जितने भी प्लस टू स्कूल हैं उनमें प्लस टू की नियमावली लागू की जाये.
उन्होंने कहा कि झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ का ध्येय वाक्य है ज्ञान एकता और पारदर्शिता जिसे अमल में लाया जाना चाहिये. साथ ही डीइओ से यह मांग की है कि वैसे प्लस टू स्कूल जहां प्लस टू स्तरीय कोष का संचालन वगैर प्लस टू शिक्षकों के संयुक्त खाते से किया जा रहा है उन विद्यालयों में नियमानुसार प्लस टू के वरीय शिक्षकों के संयुक्त खाते से ही किया जाये एवं संबंधित विद्यालयों के प्रधान को पत्र के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया जाये. बैठक में ध्रुव कुमार झा, बृजेश त्रिपाठी, पवन कुमार तिवारी, सुरेंद्र कुमार, श्रीकृष्ण तिवारी, धीरेंद्र कुमार, लालता पटेल, मनोज कुमार मौर्य, विजय कुमार, बलराम पांडेय, अच्छे लाल, बलराम साव, सीएम पांडेय सहित कई शिक्षक मौजूद थे.