नौकरी दिलाने के नाम पर वसूले 1.25 लाख रुपये

पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुई गांव निवासी स्वर्गीय प्रयाग देव सिंह की पुत्री मानमती कुंवर नामक महिला से एक होमगार्ड के जवान ने अपने को डीआइजी बता कर नौकरी देने के नाम पर 125500 रुपये की ठगी कर लिये जाने का समाचार है. इस संबंध में मानमति कुंवर ने गढ़वा थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2020 2:30 AM

होमगार्ड के जवान ने डीआइजी बनकर महिला से ठगी की

गढ़वा : पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुई गांव निवासी स्वर्गीय प्रयाग देव सिंह की पुत्री मानमती कुंवर नामक महिला से एक होमगार्ड के जवान ने अपने को डीआइजी बता कर नौकरी देने के नाम पर 125500 रुपये की ठगी कर लिये जाने का समाचार है. इस संबंध में मानमति कुंवर ने गढ़वा थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

इस शिकायत में कहा गया है कि मानमति को मझिआंव थाना क्षेत्र के देवनकारा गांव निवासी शशिकांत दुबे ने अपने को डीआइजी अवधेश विजय बताकर नौकरी देने के नाम पर चार लोगों से रुपये की ठगी की है. मानमति के मुताबिक शशिकांत दुबे गढ़वा बस स्टैंड में रुपये लेना आता था. तीन अन्य लोगों को नौकरी देने के लिए उसी के माध्यम से रुपये वसूली है.

डीआइजी बने होमगार्ड ने उसे झांसा दिया था कि वह विधायक आलोक चौरसिया की बहन को नौकरी लगवा चुका है. उस महिला को भी नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर ही उसने रुपये की ठगी की है. यहां तक कि उस होमगार्ड ने कहा कि उसका और भी कोई रिश्तेदार है, तो उसे भी वह नौकरी लगवा देगा.

मानमति ने बताया कि काफी दिन बीत जाने के बाद उसे शशिकांत दुबे के बारे में जानकारी मिली, तो वह अवाक रह गयी. जब उसने उससे दिये हुए पैसे की मांग करने लगी, तो काफी दौड़-भाग करने के बाद किसी तरह मात्र उसे 20 हजार रुपया वापस किया. लेकिन बाकी पैसे के लिए उसे समय देते रह गया. लेकिन शेष राशि नहीं लौटायी. उसने कहा कि काफी थक हारकर उसने शशिकांत दुबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दी है.

Next Article

Exit mobile version