पुलिसकर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया

धुरकी : धुरकी थाना परिसर स्थित कार्यालय में थाना प्रभारी गोपाल शर्मा, जैप आठ कंपनी के अवर निरीक्षक फुलेश्वर मंडल सहित सभी पुलिसकर्मियों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. थाना प्रभारी ने बताया कि झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन व झारखंड पुलिस बल एसोसिएशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 12:31 AM

धुरकी : धुरकी थाना परिसर स्थित कार्यालय में थाना प्रभारी गोपाल शर्मा, जैप आठ कंपनी के अवर निरीक्षक फुलेश्वर मंडल सहित सभी पुलिसकर्मियों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. थाना प्रभारी ने बताया कि झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन व झारखंड पुलिस बल एसोसिएशन द्वारा झारखंड सरकार से पूर्व में किये गये अपनी मांगों को मनवाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि उनकी सात सूत्री मांगपत्र में दिल्ली एवं अन्य राज्यों के तर्ज पर झारखंड पुलिस को 13 माह का वेतन दिया जाने, सातवें वेतन आयोग के अनुशंसा के अनुरूप पुलिसकर्मियों को मिलने वाले भत्ते, वर्दी, राशन मनी, धुलाई व प्रशिक्षण भत्ता, एसीपी, एमएसीपी का गणना का लाभ नियुक्ति तिथि से देने की मांग शामिल है. पुलिसकर्मियों ने बताया कि यह उनका प्रथम चरण का आंदोलन शुरू हुआ है.

उसके बाद 14 फरवरी को आरक्षी संवर्ग से पुलिस निरीक्षक तक के सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने वर्दी पर काला बिल्ला लगायेंगे और 20 फरवरी को सामूहिक उपवास करेंगे. इस दौरान कंपनी प्रतिनिधि अजीत कुमार कैरव, दुखित राम, हवलदार रविरंजन पांडेय, रामबालक मेहता, छुनेश्वर कच्छप सहित सभी आरक्षी एवं चतुर्थवर्गीय पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version