पहाड़ पर चढ़ कर पर्ची निकालते हैं डीलर

सप्ताह भर लग जाते हैं पर्ची निकालने में केतार : प्रखंड में नेटवर्क की समस्या के कारण राशन डीलर और लाभुकों के बीच राशन खरीद- बिक्री करना टेढ़ी खीर साबित हो रही है. एक ओर सरकार जहां आपूर्ति विभाग में पारदर्शिता लाने को लेकर राशन वितरण सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया. वहीं दूसरी ओर नेटवर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 12:33 AM

सप्ताह भर लग जाते हैं पर्ची निकालने में

केतार : प्रखंड में नेटवर्क की समस्या के कारण राशन डीलर और लाभुकों के बीच राशन खरीद- बिक्री करना टेढ़ी खीर साबित हो रही है. एक ओर सरकार जहां आपूर्ति विभाग में पारदर्शिता लाने को लेकर राशन वितरण सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया. वहीं दूसरी ओर नेटवर्क की समस्या के कारण राशन डीलर और लाभुकों को अॉनलाइन राशन खरीद- बिक्री करने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. केतार प्रखंड में 33 राशन दुकानदार हैं, जिनमें 17 राशन दुकानदार ऑनलाइन राशन की बिक्री करते हैं.
जबकि 16 दुकानदार को ऑफलाइन किया गया है. इसके बावजूद नेटवर्क की समस्या के कारण परसोडीह के राशन दुकानदार बिशुनधारी राम, लालो कुंवर, प्रभु नारायण गुप्ता, रामादेवी महिला स्वयं समूह, बलिगढ़ ग्राम के जागृति महिला स्वयं सहायता समूह,सुनील बैठा, प्रेमन सिंह, रामविलास बैठा, ग्राम बांसडीह के डीलर रवि राम आदि राशन डीलरों से 3000 लाभुकों को प्रतिमाह नेटवर्क समस्या के कारण राशन लेने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
राशन लेने के पहले अॉनलाइन पर्ची के लिए चार से पांच किलोमीटर दूर नेटवर्क क्षेत्र मे जा कर बारी-बारी से अॉनलाइन मशीन मे रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. ऐसे में एक डीलर के सभी लाभुकों का अॉनलाइन पर्ची निकालने में सप्ताह भर का समय बर्बाद हो जाता है. तब जाकर काफी मशक्कत के बाद उन्हें राशन मिल पाता है. इसके कारण राशन दुकानदारों को भी बड़ी परेशानी उठाना पड़ रहा है. उक्त डीलर व लाभुकों ने बताया कि इस संबंध मे कई बार आपूर्ति पदाधिकारी को बताया गया है.
इसके बावजूद अॉफलाइन नहीं किया गया. नेटवर्क विहीन क्षेत्र मे अॉनलाइन राशन वितरण करने में काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी अनिल गुप्ता ने कहा कि राज्य स्तर की टीम ने सर्वेक्षण कर राशन डीलरों को अॉनलाइन किया है. लाभुकों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर राशन डीलर को ऑफलाइन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version