ट्रक की चपेट में आने से पूर्व मुखिया की मौत
वंशीधर नगर : राष्ट्रीय राजमार्ग 75पर उच्च विद्यालय के निकट मंगलवार को चेचीस ट्रक की चपेट में आने से कोलझिकी ग्राम निवासी पूर्व मुखिया सरयू भंडारी(70) की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विंढमगंज की ओर से आ रहे चेचीस ट्रक की चपेट में आकर सरयू भंडारी गंभीर रूप से […]
वंशीधर नगर : राष्ट्रीय राजमार्ग 75पर उच्च विद्यालय के निकट मंगलवार को चेचीस ट्रक की चपेट में आने से कोलझिकी ग्राम निवासी पूर्व मुखिया सरयू भंडारी(70) की मौत हो गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विंढमगंज की ओर से आ रहे चेचीस ट्रक की चपेट में आकर सरयू भंडारी गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरंजन कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर घायल सरयू भंडारी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसके पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया. पुलिस ने चेचिस ट्रक व चालक प्रमोद यादव को कब्जे में ले लिया है. सरयू भंडारी की मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल में उन्हें देखने के लिए उनके भाई विश्वनाथ भंडारी, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय वार्ड पार्षद नीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे.