गढ़वा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को दक्षता का तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी. इसमें चिकित्सकों के साथ ए ग्रेड एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ रागिनी अग्रवाल व चिकित्सा प्रभारी डॉ गोविंद सेठ ने दिया.
प्रशिक्षण के दौरान नवजात शिशु की मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर में कमी करने की बात कही गयी. इस दौरान सेवा प्रदाताओं को अच्छे से प्रशिक्षण में सीख कर अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके माध्यम से नवजात शिशु व मातृ की मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास करने की बात कही गयी.
इस मौके पर डॉ रवि प्रसाद, डॉ रामानुज प्रसाद, डॉ पीयूष कुमार, डीपीएम अरविंद कुमार द्विवेदी, एएनएम सुजाता कुमारी, रीता कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थी.