सबसे अधिक भवनाथपुर विस क्षेत्र का हुआ विकास

भवनाथपुर : भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में बीते चार वर्षों में जितने विकास हुए हैं अथवा योजनाएं संचालित हो रही हैं, वो झारखंड राज्य के किसी भी अन्य विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुई है. यह दावा किया है कि भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने. श्री शाही ने कहा है कि वे इसके लिए किसी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 12:35 AM

भवनाथपुर : भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में बीते चार वर्षों में जितने विकास हुए हैं अथवा योजनाएं संचालित हो रही हैं, वो झारखंड राज्य के किसी भी अन्य विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुई है. यह दावा किया है कि भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने. श्री शाही ने कहा है कि वे इसके लिए किसी भी राजनीतिक दलों के नेता से बहस करने को तैयार हैं. विधायक श्री शाही मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान अपने क्षेत्र के जनता से जुड़े ज्वलंत समस्याओं का प्रश्न उन्होंने विधानसभा में मजबूती के साथ उठाने का कार्य किया. इन प्रश्नों के समाधान के लिए सरकार से सहमति भी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि भवनाथपुर के सिंघिताली, मुस्कैनिया पहाड़, कैलान, सरैया और फुलवार गांव में फास्फोरस खनिज का अकूत भंडार होने की संभावना को देखते हुए उनकी पहल पर राज्य सरकार द्वारा इन जगहों पर भूतत्व विभाग ने सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है.

ड्रिलिंग का कार्य पूरा होते ही छह माह के अंदर इसकी रिपोर्ट भारत सरकार और राज्य सरकार को सौंपी जायेगी. इसके बाद जल्द ही भवनाथपुर में रोजगार की असीम संभावना उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि भवनाथपुर में सीमेंट फैक्ट्री खुलने की दिशा में आरएमडी सेल द्वारा राज्य सरकार को 1700 हेक्टेयर जमीन स्थानांतरित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जहां सिल्का का मात्रा ज्यादा है, उसे क्रशर के लिए माइनिंग किया जायेगा, ताकि उद्योगपतियों को फैक्ट्री लगाने के लिए आमंत्रित किया जा सके. उन्होंने कहा कि धुरकी प्रखंड के खुटिया माइंस के लिए सरकार द्वारा बिडिंग किया जा रहा है, जो जल्द ही चालू होगा.

इसके साथ ही भारत सरकार के भूतत्व विभाग द्वारा किये गये सर्वे और ड्रिलिंग के दौरान भवनाथपुर प्रखंड के हेसलदाग में डोलोमाइट माइंस का अकूत भंडार मिला है. जल्द ही यहां भी माइंस को खोला जायेगा. विधायक भानु ने कहा कि उनके द्वारा बजट सत्र के दौरान राज्य के पुलिसकर्मियो के लिये उठाये गये प्रश्न के आलोक में राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान करते हुए मार्च 2019 से राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन देगी. इसका लाभ सभी पुलिसकर्मियों को मिलेगा.

राज्य के 88 स्थायी संबंधन प्राप्त महाविद्यालयों को सरकारी किये जाने के एवज में दो लाख विद्यार्थियों और चार हजार कालेजकर्मियों का भविष्य उज्वल होगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भवनाथपुर विस क्षेत्र के किसानों के खेतो में सिंचाई की सुविधा मुहैया कराने को लेकर अन्नराज डैम, बायी बांकी नदी, बभनीखांड़, उतमाही, बंबा, कवलदाग और चटनियां डैम से 100 किमी नहर पक्कीकरण की स्वीकृति मिल चुकी है. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव, विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, संगठन मंत्री लक्ष्मण राम, प्रधान प्रवक्ता मनोज पहाड़िया, महासचिव अनिल चौबे, धनंजय गुप्ता, प्रदीप यादव आदि उपस्थित थे.