सेवानिवृत्त होने के बाद भी पद पर बने हैं प्रभारी प्राचार्य

वंशीधर नगर : शंकर प्रताप देव इंटर महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष सह गढ़वा जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सेवा विस्तार निरस्त किये जाने के बाद भी प्राचार्य के पद पर सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य कृष्ण मुरारी सिंह बने हुए हैं. आदेश के आठ दिन बीतने के बाद भी सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य कृष्ण मुरारी सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 3:32 AM

वंशीधर नगर : शंकर प्रताप देव इंटर महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष सह गढ़वा जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सेवा विस्तार निरस्त किये जाने के बाद भी प्राचार्य के पद पर सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य कृष्ण मुरारी सिंह बने हुए हैं. आदेश के आठ दिन बीतने के बाद भी सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य कृष्ण मुरारी सिंह ने महाविद्यालय के वरीय शिक्षक को प्राचार्य का प्रभार नहीं सौंपा है, जिससे महाविद्यालय में वैधानिक संकट के साथ-साथ अराजकता का वातावरण पैदा हो गया है. बताते चलें कि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कृष्ण मुरारी सिंह पिछले 31 जनवरी को ही सेवानिवृत्त हो गये हैं. सेवानिवृत्ति से पूर्व ही शासी निकाय के अध्यक्ष सह गढ़वा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय ज्ञापांक 99 दिनांक 25 जनवरी 19 द्वारा कृष्ण मुरारी सिंह सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य की सेवानिवृत्ति के पश्चात प्राचार्य का कार्य हेतु अवधि विस्तार किया गया था.

अवधि विस्तार का कारण परीक्षा व चयन प्रक्रिया पूर्ण करना बताया गया था. सेवानिवृत्ति के पश्चात सेवा विस्तार किये जाने के खिलाफ शासी निकाय के परिषद प्रतिनिधि डॉ कालिका प्रसाद सिंह ने शासी निकाय के सचिव सह एसडीओ को आवेदन देकर कहा था कि अध्यक्ष सह डीइइओ द्वारा अनाधिकृत रूप से सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य का सेवा विस्तार किया गया है, जिसके कारण महाविद्यालय में वैधानिक संकट के साथ अराजकता का वातावरण बन गया है. इस पर अध्यक्ष सह एसडीओ ने अपने कार्यालय के पत्रांक 36 दिनांक पांच फरवरी 19 के माध्यम से सचिव सह डीइओ को पत्र देकर कहा था कि सेवानिवृत्त प्राचार्य कृष्ण मुरारी सिंह का प्रभारी प्राचार्य के रूप में सेवा विस्तार किस नियम/अधिनियम के अनुसार किया गया है यह स्पष्ट करें तथा महाविद्यालय में उत्पन्न विवाद का समाधान सात दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे. सचिव के पत्र के आलोक में अध्यक्ष ने अपने कार्यालय के ज्ञापांक 154 दिनांक सात फरवरी 19 के माध्यम से सेवानिवृत्त प्राचार्य का सेवा विस्तार निरस्त कर दिया और कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. बावजूद सात दिन गुजर गये, पर कृष्ण मुरारी सिंह प्रभारी प्राचार्य के पद पर बने हुए हैं.

प्रभार दिलाने की मांग : शंकर प्रताप देव इंटर महाविद्यालय के वरीय शिक्षक गोविंद प्रताप सिंह ने शासी निकाय के सचिव के पत्र का हवाला देते हुए अध्यक्ष सह एसडीओ को आवेदन देकर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य का प्रभार दिलाने की मांग किया है. आवेदन में लिखा है कि सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य कृष्ण मुरारी सिंह का सेवा विस्तार सचिव द्वारा अनाधिकृत रूप से कर दिया गया था. जिसे पिछले छह फरवरी को ही निरस्त कर दिया गया है. बावजूद कृष्ण मुरारी सिंह जबरन प्रभारी प्राचार्य के पद पर बने हुए हैं. साथ ही महाविद्यालय के महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन भी धड़ल्ले से कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version