गले से सिक्का निकाल बचायी बच्ची की जान

गढ़वा : मझिआंव थाना क्षेत्र मोरबे गांव निवासी सत्येंद्र पासवान की नौ वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी ने एक रुपये का सिक्का निगल गयी़ इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी़. इसके बाद उसके पिता सत्येंद्र पासवान ने उसे इलाज के लिए मझिआंव के चिकित्सक डॉ मनीष कुमार के पास लेकर गये, जहां उसकी खराब स्थिति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 3:36 AM

गढ़वा : मझिआंव थाना क्षेत्र मोरबे गांव निवासी सत्येंद्र पासवान की नौ वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी ने एक रुपये का सिक्का निगल गयी़ इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी़. इसके बाद उसके पिता सत्येंद्र पासवान ने उसे इलाज के लिए मझिआंव के चिकित्सक डॉ मनीष कुमार के पास लेकर गये, जहां उसकी खराब स्थिति को देख कर चिकित्सक ने गढ़वा के लिए भेज दिया़.

इसके बाद गढ़वा शहर के चिनिया रोड स्थित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया़, जहां डॉ कुमार निशांत सिंह व डॉ नीतू सिंह ने इंडोस्कोपिक के माध्यम से उसका इलाज कर गले में अटका सिक्का को बाहर निकाला. इसकी जानकारी देते हुए नंदनी के पिता सत्येंद्र पासवान ने बताया कि नंदनी मध्य विद्यालय मोरबे की चौथी कक्षा की छात्रा है़.

नंदनी बुधवार को गलती से सिक्का निगल गयी थी़ इसके बाद गले के उसका सिक्का निकालने के लिए उसे काफी भटकना पड़ा. परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में आने के बाद इलाज से उसका जान बचा. इस संबंध में डॉ कुमार निशांत सिंह ने बताया कि इंडोस्कोपिक के माध्यम से बड़े शहरों में पहले इसका इलाज किया जाता था़. अब इसके माध्यम से परमेश्वरी मेडिकल में भी इलाज किया जा रहा है. इसमे मरीज दो से चार दिन में ठीक होकर घर चले जाते है़ं.

Next Article

Exit mobile version