गढ़वा : पुलवामा हमले को लेकर सदमे में था बीएसएफ जवान, ब्रेन हैम्रेज से मौत
गढ़वा : गढ़वा जिला के कांडी थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव के स्वर्गीय अंबिका दुबे के पुत्र और नगालैंड में तैनात बीएसएफ के जवान अविनाश दुबे का शनिवार की शाम निधन हो गया. वे पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले को लेकर सदमे में थे. उन्होंने इस संबंध में अपने साथी जवानों से […]
गढ़वा : गढ़वा जिला के कांडी थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव के स्वर्गीय अंबिका दुबे के पुत्र और नगालैंड में तैनात बीएसएफ के जवान अविनाश दुबे का शनिवार की शाम निधन हो गया. वे पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले को लेकर सदमे में थे. उन्होंने इस संबंध में अपने साथी जवानों से चर्चा भी की थी़ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा था कि जवान आतंकवाद का शिकार हो रहे हैं और वे हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है़ं मौत से कुछ समय पहले पत्नी से बात की थी और उसे भी अपनी पीड़ा बतायी थी.
बताया गया कि बेचैनी से उनकी तबीयत बिगड़ गयी और इलाज के पूर्व ही उसकी मौत हो गयी़ अविनाश के पिता अंबिका दुबे नेवी में चीफ पीटी ऑफिसर थे़ दादा भुरकुंडा स्थित सीसीएल में नौकरी करते थे़ यहीं घर बना लिया था़, जहां अविनाश का परिवार रहता है़ छोटा भाई राजू दुबे भी आइटीबीपी का जवान है़ अविनाश का पार्थिव शरीर सोमवार की शाम तक बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से भुरकुंडा लाये जाने की संभावना है़ जहां उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा़