स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनें : महेंद्र
गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में विगत 10 दिनों से चल रहे अचार, पापड़ और मसाला पाउडर निर्माण के प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को किया गया. समापन के अवसर पर वनांचल ग्रामीण बैंक मेराल के शाखा प्रबंधक महेंद्र नाथ सिंह, संस्था के निदेशक राम लखन राम, फैकेल्टी मिथिलेश कुमार सिंह और पंकज कुमार वर्मा […]
गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में विगत 10 दिनों से चल रहे अचार, पापड़ और मसाला पाउडर निर्माण के प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को किया गया. समापन के अवसर पर वनांचल ग्रामीण बैंक मेराल के शाखा प्रबंधक महेंद्र नाथ सिंह, संस्था के निदेशक राम लखन राम, फैकेल्टी मिथिलेश कुमार सिंह और पंकज कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. इस मौके पर शाखा प्रबंधक महेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि आज के दौर में हर किसी को पैसे की आवश्यकता है. इसलिए आप स्वरोजगार कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें.
उन्होंने कहा कि आपके द्वारा उत्पादित सामान बाजार में बिकनेवालों से कहीं से भी कमजोर नहीं है. इसलिए सभी लोग प्रशिक्षण के बाद अचार, पापड़ का निर्माण करें, ताकि आप आर्थिक रूप से मजबूत बनें. निदेशक राम लखन राम ने कहा कि संस्था आपको बेहतर प्रशिक्षण देने का काम किया है. आपके बनाये गये उत्पादन जिला प्रशासन की ओर से लगाये जाने वाले मेला में प्रदर्शनी में लगाये जाते हैं. मेला में आप लोगों द्वारा बनाये गये उत्पादनों की मांग बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ही बैंक आपको ऋण उपलब्ध करा दिये हैं. इसलिए सभी लोग यहां से जाने के बाद अपना व्यवसाय अवश्य शुरू कर दें. उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं अगर बेहतर काम करती हैं, तो इसे कुटीर उद्योग के रूप में भी बढ़ावा दिया जा सकता है. इसके लिए प्रशासन और सरकार भी मदद करने को तैयार है. इस मौके पर सभी प्रशिक्षाणार्थी उपस्थित थे.
