हवाई हमले के बाद गढ़वा पुलिस हाई अलर्ट

गढ़वा : भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान पर किये गये हवाई हमले के बाद गढ़वा जिले की पुलिस को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है़. पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी ने इस आशय का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया है़. बताया गया कि इस हमले के विरोध का लाभ जिले के कुछ शरारती तत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 1:49 AM

गढ़वा : भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान पर किये गये हवाई हमले के बाद गढ़वा जिले की पुलिस को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है़. पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी ने इस आशय का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया है़. बताया गया कि इस हमले के विरोध का लाभ जिले के कुछ शरारती तत्व उठा सकते है़ं.

जिससे जिले का अंदरूनी माहौल खराब हो सकता है़ कुछ इसे सांप्रदायिक रंग दे सकते है़ं इसलिए पुलिस को चौकस रहने एवं इस तरह के क्षेत्रों पर नजर रखने को कहा गया है़. पुलिस अधीक्षक श्रीमती तिवारी ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में गश्ती अभियान तेज करने के निर्देश दिये गये है़ं इसके अलावा आम लोगों से भी अपील की गयी है कि इस आशय की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचना दे़ं.