मुंशी को अगवा कर नक्सलियों ने की पिटाई
सूचना के बाद छापामारी अभियान में पुलिस व जेजेएमपी के बीच मुठभेड़, किसी के नुकसान की सूचना नहीं रमकंडा : गढ़वा जिले के रमकंडा-भंडरिया थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित फकीराडीह, तिहारो के जंगल में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी की टोह में निकली पुलिस की सोमवार की रात मुठभेड़ हो गयी. सीआरपीएफ, जैप व एसटीएफ के […]
सूचना के बाद छापामारी अभियान में पुलिस व जेजेएमपी के बीच मुठभेड़, किसी के नुकसान की सूचना नहीं
रमकंडा : गढ़वा जिले के रमकंडा-भंडरिया थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित फकीराडीह, तिहारो के जंगल में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी की टोह में निकली पुलिस की सोमवार की रात मुठभेड़ हो गयी. सीआरपीएफ, जैप व एसटीएफ के जवानों के साथ सोमवार की रात करीब 11 बजे उग्रवादी संगठन जेजेएमपी की खोज में निकले थे.
इसी दौरान पुलिस का उग्रवादियों से सामना हो गया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक पुलिस व उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें किसी को भी नुकसान होने की सूचना नहीं है. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात में रुक-रुक कर फायरिंग होती रही. सुबह ग्रामीणों को जेजेएमपी व पुलिस के साथ मुठभेड़ होने की जानकारी मिली.