बेटा मिलने के लिए तड़प रहा मां ने कहा, अभी नहीं है समय
धुरकी : धुरकी मदरसा में पढ़ रहा अल्फाज अंसारी डेढ़ साल से अपने माता-पिता से मिलने के लिये तड़प रहा है़. लेकिन उसे माता-पिता उसे मदरसा में भर्ती कराने के बाद कभी भी उसकी सुध नहीं ली है़. अल्फाज को अपने घर का पता मालूम है़. उसने बुधवार को धुरकी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी योगेन्द्र […]
धुरकी : धुरकी मदरसा में पढ़ रहा अल्फाज अंसारी डेढ़ साल से अपने माता-पिता से मिलने के लिये तड़प रहा है़. लेकिन उसे माता-पिता उसे मदरसा में भर्ती कराने के बाद कभी भी उसकी सुध नहीं ली है़. अल्फाज को अपने घर का पता मालूम है़. उसने बुधवार को धुरकी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार को बताया कि उसके पिता आफताब आलम ने डेढ़ वर्ष पहले उसे एहरौरा मदरसा में भर्ती कराया था़.
वहां एक माह रहने के बाद मां सम्मा बेगम ने उसे धुरकी मदरसे में पढ़ने के लिये भर्ती करा दिया. तबसे आज तक कोई भी उससे मिलने या लेने नहीं आया. कोई फोन पर बात भी नहीं करता है़ उसने बताया कि उसका घर यूपी के मिर्जापुर के जमुई गांव में है़. उसने बताया कि वह अपने घर जाना चाहता है़. थाना प्रभारी ने बच्चे की जानकारी के बाद उसकी मां से फोन पर बात की़ लेकिन उसकी मां अपने बच्चे को ले जाने से इनकार कर दिया. इसे बाद थाना प्रभारी ने अल्फाज को बाल कल्याण संरक्षण को सौंपने के लिये उसे गढ़वा भेज दिया है़