सेविकाओं का मानदेय बढ़े
गढ़वा : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के प्रधान कार्यालय कचहरी रोड गढ़वा में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की बैठक प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिन्हा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में कहा गया कि झारखंड सरकार द्वारा सेविका-सहायिकाओं को 2012 से अतिरिक्त मानदेय 750 रुपये बढ़ाने की घोषणा की गयी थी. दो वर्ष बाद भी राज्य सरकार […]
गढ़वा : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के प्रधान कार्यालय कचहरी रोड गढ़वा में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की बैठक प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिन्हा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में कहा गया कि झारखंड सरकार द्वारा सेविका-सहायिकाओं को 2012 से अतिरिक्त मानदेय 750 रुपये बढ़ाने की घोषणा की गयी थी.
दो वर्ष बाद भी राज्य सरकार द्वारा इसे लागू नहीं किया गया. इस बीच यूनियन के द्वारा कई बार आंदोलन भी किया गया. बैठक में राज्य सरकार से मांग की गयी कि बढ़ोतरी की घोषणा 2012 से लागू की जाये. उधर सेवानिवृत्त सेविका-सहायिका को गुजरात सरकार की तरफ एक मुश्त सेवानिवृत्ति लाभ दो लाख रुपये देने तथा पेंशन का लाभ देने की मांग की है.
बैठक में सेविका-सहायिका को स्थायी करने की भी मांग की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 अगस्त को रांची में राज्यस्तरीय सम्मेलन एवं तीन-चार फरवरी 2015 को दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर दो दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक का संचालन प्रमंडलीय संयोजक रामचंद्र पासवान ने किया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष कुसुम देवी, मंजु चौधरी, रिजवाना खातून, मालती देवी, हेवंती देवी, राधिका देवी, रेणु देवी, सरस्वती देवी, चंद्रावती देवी, सरिता देवी, प्रभावती देवी, मधु कुमारी, चंदा देवी, सत्यवंती देवी, गीता देवी, इम्तेयाज खान, अरुण पासवान, रामबस मेहता, रामदेव राम, भरत मेहता आदि उपस्थित थे.