profilePicture

शराब पीकर हुड़दंग करनेवालों पर कार्रवाई होगी

होली को लेकर शांति समिति की बैठकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 2:21 AM

होली को लेकर शांति समिति की बैठक

केतार : केतार थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें बीडीओ श्री यादव ने प्रखंड के जनप्रतिनिधि और प्रशासन के बीच समन्वय बनाकर होली और रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से आपस मे मिलजुल कर मनाने की अपील की.

साथ उन्होंने चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के दायरे में रहकर कार्यक्रम करने की अपील की. इस मौके पर थाना प्रभारी जयनाथ उरांव ने कहा कि शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. किसी भी परिस्थिति में आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों को बक्शा नहीं जायेगा. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने गांव में शराब पीकर गाली-गलौज करने और सड़क पर नाली बहाने वालों पर कार्रवाई की मांग की.

साथ ही रामनवमी मेले में आग से बचाव हेतु अग्निशमन की व्यवस्था कराने की भी मांग की गयी. बैठक में जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि विक्रमा सिंह, बाबूलाल यादव, प्रखंड अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, चन्द्रदेव उरांव, गुडन पासवान, उपमुखिया उपेंद्र ठाकुर, विश्वनाथ प्रसाद, हेमंत पाठक, सदर मेराजुद्दीन अंसारी, हकीमुद्दीन अंसारी, प्रदुमन प्रसाद, बुल्लु रजक, लल्लू साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version