कस्तूरबा स्कूल को कंप्यूटर दिया
कांडी(गढ़वा) : भारतीय स्टेट बैंक के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर एसबीआइ कांडी शाखा द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय को एक सेट कंप्यूटर दिया गया. शाखा प्रबंधक प्रदीप भेंगरा ने कंप्यूटर प्रदान करते हुए कहा कि बालिकाओं के शिक्षा को बढ़ावा देने तथा तकनीकी शिक्षा की जानकारी के लिये वर्तमान समय में […]
कांडी(गढ़वा) : भारतीय स्टेट बैंक के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर एसबीआइ कांडी शाखा द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय को एक सेट कंप्यूटर दिया गया. शाखा प्रबंधक प्रदीप भेंगरा ने कंप्यूटर प्रदान करते हुए कहा कि बालिकाओं के शिक्षा को बढ़ावा देने तथा तकनीकी शिक्षा की जानकारी के लिये वर्तमान समय में कंप्यूटर का महत्व काफी बढ़ गया है.
आज सभी के लिए कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करना अनिवार्य हो गया है. कस्तूरबा विद्यालय को कंप्यूटर मिल जाने से यहां की छात्रओं को कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत होगी. इस मौके पर वार्डेन ऋति कुमारी ने एसबीआइ के प्रति आभार जताया. इस मौके पर सहायक दिनेश कुमार, अविनाश कुंडूलना, सुरेंद्र कुमार रवि, लेखापाल विनय कुमार, कुंदन मुखी आदि उपस्थित थे.