अवैध अल्ट्रासाउंड को लेकर छापामारी की गयी

कांडी : प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने कांडी में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र पर गुरुवार को छापामारी किया. इसके पूर्व भनक लगते ही केंद्र के संचालक धीरेंद्र कुमार केंद्र बंद कर फरार हो चुका था. इस छापामारी दल में अंचल निरीक्षक बालसीयूस केरकेटा, डॉ प्रदीप मरांडी शामिल थे.प्रभारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 1:15 AM

कांडी : प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने कांडी में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र पर गुरुवार को छापामारी किया. इसके पूर्व भनक लगते ही केंद्र के संचालक धीरेंद्र कुमार केंद्र बंद कर फरार हो चुका था. इस छापामारी दल में अंचल निरीक्षक बालसीयूस केरकेटा, डॉ प्रदीप मरांडी शामिल थे.प्रभारी ने बताया कि उक्त केंद्र के पड़ोसी दुकानदार पंकज कुमार ने बताया कि पिछले एक महीना से यह अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद है.

उन्होंने बताया कि फोन से केंद्र के संचालक से सम्पर्क किया गया तो उसने बताया कि मैं एक महीना पूर्व ही कांडी में केंद्र को बंद कर दिया हूं तथा सभी मशीन को जपला लेकर आ गया हूं. मालूम हो कि सिविल सर्जन डॉ नंद किशोर रजक ने जिले में अवैध रूप से चल रहे सभी केंद्रों को सील करने का आदेश जारी किया था.

उसी के तहत कांडी में भी यह कार्रवाई की गयी है. चिकित्सा प्रभारी डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत ही कोई भी अल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालन किया जा सकता है. इस एक्ट का अनुपालन नहीं करने वाले पर केंद्र को सील कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि आज के जांच प्रतिवेदन सिविल सर्जन गढ़वा को सौंपा जायेगा. मौके पर क्लर्क धीरज पाठक,एमपीडब्ल्यू अशोक प्रसाद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version