…का के चुनाव होखत बा कुछ पता नइखे
रंका : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रभात खबर ने मतदाता जागरूकता अभियान के दूसरे दिन काम कर रहे मजदूरों के बीच मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया. इसमें मजदूरों को लोकसभा चुनाव की कोई जानकारी नहीं है. रंका प्रखंड के पाल्हे – भलुआनी कालीकरण पथ निर्माण कार्य में काम कर रहे मजदूर सरयू भुइयां, कमेश […]
रंका : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रभात खबर ने मतदाता जागरूकता अभियान के दूसरे दिन काम कर रहे मजदूरों के बीच मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया. इसमें मजदूरों को लोकसभा चुनाव की कोई जानकारी नहीं है. रंका प्रखंड के पाल्हे – भलुआनी कालीकरण पथ निर्माण कार्य में काम कर रहे मजदूर सरयू भुइयां, कमेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, विनय सिंह, अशोक सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव हो रहा है या नहीं उन्हें कोई जानकारी नहीं है. यहां तक की चुनाव कब होना है तिथि की भी जानकारी नहीं है. मतदान कैसे करना है, इसकी भी जानकारी उन्हें नहीं है. लोगों ने बताया कि वे लोग मजदूरी करते हैं.
इसलिए उन्हें कुछ जानकारी नहीं मिल पाती है. वहीं बसंती देवी, प्रमिला देवी, लीलावती कुंवर, एतवरिया देवी ने कहा कि चुनाव के कुछ जानकारी नइखे. का के चुनाव होखत बा कुछ पता नइखे. नेता खाली वोट के दिन अहीयें और कहियें कि इ छाप में वोट देना है उ छाप में वोट देना है .
तब उन्हें चुनाव की जानकारी मिलती है. मजदूरों ने बताया कि लोकसभा, विधान सभा क्या होता है कुछ जानकारी नहीं है. मजदूरों ने कहा कि वे भलुआनी गांव के गोता टोला के रहने वाले हैं. आज तक वे लोग कुएं का पानी पीते हैं. लोगों ने कहा कि टोला में अर्ध पक्का कुएं से दूषित पानी पीने को विवश हैं.
बरसात के मौसम में कुएं के दूषित पानी पीने से कई लोग असमय काल के गाल में समा गये हैं. सभी मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि जब तक उन्हें चापाकल नहीं मिलेगा. वोट नहीं देंगे. मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान मजदूरों ने कहा कि वे लोग ऐसे प्रत्याशी को चुनेंगे, जो सड़क, नाली एवं पानी की व्यवस्था कराये.
उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा 25 जनवरी से 25 फरवरी तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है. इस दौरान मजदूरों को मतदान की कोई जानकारी नहीं होना अश्चर्यजनक है. यद्यपि प्रभात खबर द्वारा आयोजित इस अभियान के तहत सभी मजदूरों को मतदान व चुनाव के बारे में विस्तरपूर्वक जानकारी दी गयी.