18 साल से नहीं लौटा सरफुद्दीन अंसारी का गायब बेटा, वापस लाने का लगा रहे गुहार

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी मकबूल अंसारी को 18 सालों से पशु व्यवसायियों पर अपने कब्जे में रखने का आरोप लगाया गया है़ इस संबंध में मकबूल अंसारी के वृद्ध पिता सरफुद्दीन अंसारी ने एसपी को आवेदन देकर अपने पुत्र को वापस लाने की गुहार लगायी है़. उन्होंने आवेदन में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 1:19 AM

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी मकबूल अंसारी को 18 सालों से पशु व्यवसायियों पर अपने कब्जे में रखने का आरोप लगाया गया है़ इस संबंध में मकबूल अंसारी के वृद्ध पिता सरफुद्दीन अंसारी ने एसपी को आवेदन देकर अपने पुत्र को वापस लाने की गुहार लगायी है़.

उन्होंने आवेदन में कहा है कि उनका पुत्र जब मात्र 18 साल का था, तब साल 2001 में गांव के कलामुद्दीन अंसारी व नइम अंसारी पशुओं को चराने के लिए उसके पुत्र मकबूल को अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गये थे़ कलामुद्दीन अंसारी व नइम अंसारी छत्तीसगढ़ से पशुओं को लाकर गढ़वा बाजार में बेचने का धंधा करते है़.
उन्होंने कहा कि घोर आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने अपने बेटे को उनके साथ भेज दिया था़ तब से उनका बेटा अपने घर नहीं लौटा है़ इस बीच कई बार जब उनसे इस संदर्भ में पूछताछ की गयी, तो वे जल्द वापस लाने का झूठा आश्वासन देते रहे़ लेकिन उनका बेटा इन 18 सालों के दौरान एक बार भी अपने घर नहीं लौटा और न ही उन्हें यह जानकारी है कि उसे कहां रखा गया है़.
सरफुद्दीन अंसारी ने बताया कि शुरू में कुछ दिनो तक उन्हें पशु व्यवसायियों द्वारा बेटे के काम के एवज में आर्थिक सहयोग किया गया़ लेकिन बाद में यह कहकर कि एक ही बार बड़ी रकम मजदूरी के रूप में उन्हें देंगे. रुपया देना बंद कर दिया गया़ उन्होंने कहा कि कभी यह कहा जाता है कि उनका लड़का महाराष्ट्र में है और कभी कहा जाता है कि गुम हो गया है.
आवेदन में सरफुद्दीन अंसारी ने यह भी आरोप लगाया है कि कलामुद्दीन व नइम अंसारी द्वारा अब कहा जा रहा है कि उसके बेटे की हत्या कर छत्तीसगढ़ के जंगल में कहीं गाड़ दिया गया है. बेटे के गायब होने के बाद मकबूल अंसारी की पत्नी भी घर से भाग कर दूसरी शादी कर ली है़. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले साल उन्होंने इस संबंध में गढ़वा थाना में मामला भी दर्ज कराया था़ लेकिन अभी तक उसका कोई नतीजा नहीं निकल सका है.

Next Article

Exit mobile version