20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्‍नपूर्णा देवी के बाद RJD के संस्‍थापक सदस्‍य गिरिनाथ सिंह भी भाजपा में शामिल

नयी दिल्‍ली/ रांची : राजद की प्रदेश अध्‍यक्ष रही अन्‍नपूर्णा देवी के बाद अब गढ़वा से चार बार विधायक रहे राजद के संस्‍थापक सदस्‍य गिरिनाथ सिंह भी भाजपा में शामिल हो गये हैं. गिरिनाथ सिंह ने दिल्‍ली में रक्षामंत्री सीतारमण की मौजूदगी में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की. इस दौरान भारत के और भी बड़े […]

नयी दिल्‍ली/ रांची : राजद की प्रदेश अध्‍यक्ष रही अन्‍नपूर्णा देवी के बाद अब गढ़वा से चार बार विधायक रहे राजद के संस्‍थापक सदस्‍य गिरिनाथ सिंह भी भाजपा में शामिल हो गये हैं. गिरिनाथ सिंह ने दिल्‍ली में रक्षामंत्री सीतारमण की मौजूदगी में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की. इस दौरान भारत के और भी बड़े नेता मौजूद थे.

मामूल हो गिरिनाथ सिंह ने कुछ दिनों पहले ही राजद से इस्‍तीफा दे दिया था. इसी समय से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी थी. गौरतलब हो राष्ट्रीय जनता दल की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी सोमवार 25 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं.

उन्‍होंने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुई. उनके साथ जनार्दन पासवान ने भी भाजपा की सदस्यता ली थी.

* गिरिनाथ को जानें एक नजर में

राजद के पूर्व नेता और विधायक गिरिनाथ पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे. उनका पारिवारिक इतिहास जनसंघ से जुड़ा है. उनके पिता गोपीनाथ सिंह जनसंघ से जुड़े थे. मालूम हो गिरिनाथ सिंह के पिता गढ़वा से 1962 और 1969 में जनसंघ की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज कर विधायक बने थे.पिता के निधन के बाद 1993 के उपचुनाव में गिरिनाथ सिंह पहली बार राजद की टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने.

उन्होंने भाजपा नेता श्यामनारायण दुबे को हराया था.इसके बाद लगातार 1995 और 2000 के चुनाव में भी गढ़वा से जीत के विधायक बने और भाजपा नेता को हराया. गिरिनाथ सिंह 1997 में राबड़ी देवी के मंत्रीमंडल में पीएचइडी राज्यमंत्री बने. 2005 में जदयू प्रत्याशी सिराज अहमद अंसारी को हराकर लगातार चौथी बार गढ़वा से विधायक बने.

इसे भी पढ़ें…

लोकसभा चुनाव 2019 : अन्नपूर्णा ने RJD का ‘लालटेन’ छोड़ BJP का ‘कमल’ थामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें