गढ़वा : ज्यां द्रेज लिये गये हिरासत में, तीन घंटे में हुए रिहा, राहुल ने कहा, गरीबों के लिए काम करने वालों के खिलाफ भाजपा ने युद्ध छेड़ा
गढ़वा/विशुनपुरा : अर्थशास्त्री और भोजन का अधिकार टीम के सदस्य ज्यां द्रेज को गढ़वा जिले के विशुनपुरा थाना पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे बिना अनुमति के आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उनके साथ कार्यक्रम के आयोजक डेहान ग्रुप संस्था के अध्यक्ष विवेक गुप्ता एवं सचिव अनुज गुप्ता को […]
गढ़वा/विशुनपुरा : अर्थशास्त्री और भोजन का अधिकार टीम के सदस्य ज्यां द्रेज को गढ़वा जिले के विशुनपुरा थाना पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे बिना अनुमति के आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
उनके साथ कार्यक्रम के आयोजक डेहान ग्रुप संस्था के अध्यक्ष विवेक गुप्ता एवं सचिव अनुज गुप्ता को भी हिरासत में लेकर विशुनपुरा पुलिस अपने साथ थाना ले आयी. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर रखे लाउडस्पीकर एवं दरी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. करीब तीन घंटे तक थाना में रखने के बाद उनके ऊपर धारा 188 के तहत मामला दर्ज करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर वापस पहुंचा दिया गया. जानकारी के अनुसार, डेहान ग्रुप की ओर से लोकसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विशुनपुरा में आयोजित किया गया था.
इसके मुख्य अतिथि अर्थशास्त्री सह विभिन्न संगठनों से जुड़े ज्यां द्रेज को बनाया गया था. बताया गया कि संस्था की ओर से कार्यक्रम की पूर्व सूचना विशुनपुरा थाना एवं नगरऊंटारी अनुमंडल कार्यालय को दे दी गयी थी. लेकिन उन्हें कार्यक्रम करने की पूर्व अनुमति नहीं मिल सकी थी. इसी वजह से जैसे ही ज्यां द्रेज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम की अनुमति नहीं होने की जानकारी दी. साथ ही कार्यक्रम करने से मना कर दिया. बताया गया कि इस दौरान डेहान ग्रुप के कुछ लोगों की पुलिस के साथ नोंक-झोंक भी हुई.
इसके बाद आयोजन स्थल से सभी को थाना लाया गया. करीब तीन घंटे तक थाने में कागजी प्रक्रिया करने के बाद उन्हें वापस कार्यक्रम स्थल पर सरकारी वाहन से छोड़ दिया गया. वहां दुबारा कार्यक्रम तो नहीं हो सका, लेकिन ज्यां द्रेज ने कुछ ग्रामीणों व पत्रकारों को संबोधित किया.
वर्तमान समय में शांतिपूर्वक बात रखना भी अलोकतांत्रिक है : ज्यां द्रेज : पुलिसिया कार्रवाई के बाद आयोजन स्थल पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए ज्यां द्रेज ने कहा कि वर्तमान परिवेश में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखना भी अलोकतांत्रिक हो गया है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सूचना एक सप्ताह पूर्व देने के बाद भी इसकी अनुमति नहीं प्रदान करना पूर्णत: गलत है.
गरीबों के लिए काम करने वालों के खिलाफ भाजपा ने युद्ध छेड़ रखा है : राहुल
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जाने-माने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज को हिरासत में लिये जाने पर चिंता जतायी है. राहुल ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि द्रेज को हिरासत में लिये जाने से मैं बहुत चिंतित हूं. भाजपा ने उन सभी लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है, जो गरीबों और कमजोरों के लिए काम करते हैं. इस बीच माकपा नेता सीताराम येचुरी ने भी द्रेंज की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यजनक बताया है.