घर में मिला युवक का संदेहास्पद स्थिति में शव

गढ़वा : हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के दारीदह गांव में सोमवार की अहले सुबह वसंत चौधरी के पुत्र नीरज चौधरी (20 साल) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. नीरज अपने ही घर में ही मृत पाया गया. इसकी सूचना पर हरिहरपुर ओपी के एएसआइ गुप्तेश्वर सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 12:54 AM

गढ़वा : हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के दारीदह गांव में सोमवार की अहले सुबह वसंत चौधरी के पुत्र नीरज चौधरी (20 साल) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. नीरज अपने ही घर में ही मृत पाया गया. इसकी सूचना पर हरिहरपुर ओपी के एएसआइ गुप्तेश्वर सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा है.

परिजनों ने बताया कि नीरज रात मे खाना खाने के बाद सो गया था. जब सुबह हुआ, तो उसकी दादी बचिया कुंवर ने देखा कि बसंत का दोनों हाथ गमछा में लपेटा हुआ है. उसने नीरज को नींद से जगाने का प्रयास किया, लेकिन शरीर में जब किसी प्रकार की हरकत नहीं हुई, तो वह रोने-चिल्लाने लगी. उसके रोने की आवाज सुन कर पड़ोस के लोग जमा हो गये.

लोग नीरज को मृत देखकर आश्चर्यचकित रह गये. इस संबंध में उसके पिता बसंत चौधरी ने बताया कि रविवार की दोपहर बाद वह और उसकी पत्नी बिहार के तिलोखर में रिश्तेदार के यहां गये हुए थे. घर में सिर्फ उसकी बूढ़ी मां व बसंत था. उसे सोमवार की सुबह में परिजनों ने घटना की जानकारी दी. नीरज की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा अभीतक नहीं हो सका है.

एएसआई गुप्तेश्वर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल सकेगी. बहरहाल शव की स्थिति को देखने के बाद यह प्रथम ²दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. बसंत चौधरी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version