गरीबों को अधिकार दिलायेंगे : घुरन राम

गढ़वा : पलामू लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी घुरन राम ने कहा है कि वे यदि चुनाव में जीत हासिल करते हैं, तो सेविका, सहायिक, पारा शिक्षक, रसोइया, जल सहिया सहित अन्य सभी अनुबंध पर बहाल लोगों को स्थायी करने व समान कार्य के लिए समान वेतन देने का मामला सदन में उठायेंगे.... सोमवार को राजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 12:58 AM

गढ़वा : पलामू लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी घुरन राम ने कहा है कि वे यदि चुनाव में जीत हासिल करते हैं, तो सेविका, सहायिक, पारा शिक्षक, रसोइया, जल सहिया सहित अन्य सभी अनुबंध पर बहाल लोगों को स्थायी करने व समान कार्य के लिए समान वेतन देने का मामला सदन में उठायेंगे.

सोमवार को राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एमएन खान के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा सरका में गैरमजरूआ जमीन की रसीद काटनी बंद कर दी गयी है और उसे ऑन लाइन भी नहीं किया जा रहा है, उसे वे फिर से पहलेवाली स्थिति में लाने का काम करेंगे़.

उन्होंने कहा कि राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव ने गरीब व भूमिहीनों के बीच सरकारी जमीन का वितरण किया था़ लेकिन वर्तमान भाजपा की सरकार ने भूमि बैंक में ज्यादा सरकारी जमीन दिखकार कॉपरेटरों के चहेते बनने के उद्देश्य से उसका रसीद काटना बंद कर दिया है़ उन्होंने कहा कि गरीबों को जमीन से बेदखल करने की बड़ी साजिश की जा रही है़.
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन नीति बहाल करने को लेकर गढ़वा जिला सहित पूरे देश में आंदोलन चल रहा है़ इसके लिए भी वे लोकसभा में आवास उठाने का काम करेंगे. इसके अलावा भाजपा सरकार जनता द्वारा चुने गये पंचायत प्रतिनिधियों को पूरा अधिकार नहीं देकर उन्हें विवश कर दिया है़. इससे वे अपने पंचायतों व वार्डों का विकास नहीं कर पा रहे है़ं.
वे इस मामले को सदन के पटल पर रखते हुए पूरे देश के सामने लाने का काम करेंगे़ उन्होंने कहा कि वे छह अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे़ इस अवसर पर राजद के जिलाध्यक्ष जमीरूद्दीन अंसारी, मो शमीम, डॉ एमएन खान, सुनील सिंह, जीतेंद्र चंद्रवंशी, मो फूजैल, दशरथ राम, अशोक राम, उमाशंकर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.