देश की संस्कृति व सीमा सुरक्षित

गढ़वा : प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में आदिवासी क्षेत्रों का अपेक्षित विकास हो रहा है़ आदिवासी बहुल्य गांव जहां 2014 से पहले तक बिजली व सड़क सुविधा का अभाव था. वहां अब बिजली पहुंच गयी है और सड़क बन गयी है़ आयुष्मान भारत योजना, आवास योजना व उज्जवला गैस योजना का सीधा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2019 12:57 AM

गढ़वा : प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में आदिवासी क्षेत्रों का अपेक्षित विकास हो रहा है़ आदिवासी बहुल्य गांव जहां 2014 से पहले तक बिजली व सड़क सुविधा का अभाव था. वहां अब बिजली पहुंच गयी है और सड़क बन गयी है़ आयुष्मान भारत योजना, आवास योजना व उज्जवला गैस योजना का सीधा व सबसे ज्यादा लाभ आदिवासी समाज को ही मिला है़.

उक्त बातें भाजपा अजजा मोरचा के प्रदेश महामंत्री सह मणिका विधायक हरेकृष्ण सिंह ने कही़ वे शुक्रवार को गढ़वा पहुंचे हुए थे़. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी के हाथों ही भारत देश की संस्कृति व सीमा सुरक्षित है़. अन्य लोगों की तरह नरेंद्र मोदी सिर्फ कहते नहीं हैं, बल्कि वे करते भी है़ं. सीएनटी व एसपीटी एक्ट के नाम पर विपक्ष के नेताओं ने जनता को दिग्भ्रमित करने व बरगलाने का काम किया है़. लेकिन कामों की बदौलत भाजपा आदिवासियों का विश्वास हासिल कर चुकी है़.

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडेय ने कहा कि पहली बार एसटी आयोग का गठन भाजपा के शासनकाल में ही किया गया है़. आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है़ सभी गावों में स्वास्थ्य व बिजली की सुविधा पहुंचायी जा रही है़ इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कहा कि झारखंड के शहीद गांव के विकास एवं शहीदों को मान-सम्मान देने का काम भाजपा ने ही किया है़.
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश निरंजन सिन्हा, उपाध्यक्ष प्रमोद चौबे, मोहन सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, धनंजय तिवारी, अंजनी तिवारी, अजा मोरचा के प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चेरो, जिलाध्यक्ष देवनारायण सिंह, उपाध्यक्ष श्रवण सिंह, महामंत्री नारायण सिंह आदि उपस्थित थे़.

Next Article

Exit mobile version