11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले 100 लोगों को मिलेगा निःशुल्क पौधा

मतदाता जागरूकता को लेकर जयदेव नर्सरी की पहल मतदान करनेवाले पहले 100 से अधिक लोगों के आने पर विशेष सुविधा गढ़वा : शहर के चिनिया रोड के डॉ वीरेंद्र तिवारी मार्ग में स्थित जयदेव नर्सरी के संचालक गौतम पंडा ने मतदाता जागरूकता को लेकर एक अनोखी पहल की है. सोमवार को उन्होंने अपने नर्सरी में […]

मतदाता जागरूकता को लेकर जयदेव नर्सरी की पहल

मतदान करनेवाले पहले 100 से अधिक लोगों के आने पर विशेष सुविधा
गढ़वा : शहर के चिनिया रोड के डॉ वीरेंद्र तिवारी मार्ग में स्थित जयदेव नर्सरी के संचालक गौतम पंडा ने मतदाता जागरूकता को लेकर एक अनोखी पहल की है. सोमवार को उन्होंने अपने नर्सरी में प्रभात खबर के साथ उस फल को साझा करते हुए कहा कि 29 अप्रैल को जिले में होनेवाला लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पर जायें और मतदान में हिस्सा लेकर देश के विकास के लिए मजबूत सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाये.
उन्होंने कहा कि मतदान करनेवाले पहले 100 मतदाताओं को वे निःशुल्क एक-एक पौधा देंगे. इसके लिए उन्हें वोट देने का निशान दिखाना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 100 से अधिक लोगों के आने पर एक दिन के लिए उन्हें विशेष छूट दिया जायेगा.
श्री पंडा ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों के बीच मतदाता जागरूकता को बढ़ाना है और अधिक स्व अधिक लोग घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर पहुंच कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनायें.
क्या है नर्सरी में
गौतम पंडा ने बताया कि नर्सरी में फल में ड्रैगन फ्रूट, स्टोबेर्री, आम में अल्फांसो,जर्दालु, बारहमसी, नासिक का संतरा, मौसंबी, अमरूद एलपी- 49, हाइब्रिड पपीता, चाइना नीबू, कागजी नीबू, लीची, गर्मी के दिनों में लगनेवाले फूलों में गुलाब 15 वैराइटी का, कोचिया, कैलेंडुला, लपस्टोरी, मिलि, वोगन विलिया, मेरी गोल्ड, रातरानी, सनफ्लावर, सजावटी पौधों में एरिका पाम, साइरस पाम, फ़ॉक्सटेल, बॉटम पाम तथा औषधीय पौधों में अर्श गंधा, सर्प गंधा, एलोवेरा, लौंग, इलाइची आदि का नाम शामिल है.
पर्यावरण के प्रति कर रहे हैं जागरूक
मूल रूप से ओडिसा के रहनेवाले गौतम पांडा का तो पलामू से दी दशक से अधिक पुराना रिश्ता है. वे कई वर्षों तक मेदिनीनगर में रहने के बाद पांच साल पूर्व गढ़वा जिला मुख्यालय में रहकर जयदेव नर्सरी खोली और बड़े शहरों में बिकनेवाले विभिन्न प्रजातियों के फल, फूल, शो प्लांट और औषधीय पौधे गढ़वा के लोगो को किफ़ायती दर पर उपलब्ध कराया.
शहर में एक दर्जन से अधिक निजी स्कूल एवं अन्य लोगों के गार्डेन को सवांरने का काम किया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें