बरडीहा पुलिस ने फ्लैग मार्च किया

मझिआंव : रामनवमी त्योहार एवं लोकसभा चुनाव को लेकर बरडीहा पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. थाना प्रभारी भुवनमनी पाठक के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस के जवानों ने बरडीहा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. सभी जवान थाना से निकलकर बरडीहा बाजार होते आदर, सेमरी, नावाडीह, जतरो, बंजारी सहित करीब आधा दर्जन गांवों का भ्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 1:04 AM

मझिआंव : रामनवमी त्योहार एवं लोकसभा चुनाव को लेकर बरडीहा पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. थाना प्रभारी भुवनमनी पाठक के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस के जवानों ने बरडीहा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. सभी जवान थाना से निकलकर बरडीहा बाजार होते आदर, सेमरी, नावाडीह, जतरो, बंजारी सहित करीब आधा दर्जन गांवों का भ्रमण किये.

इस दौरान थाना प्रभारी श्री पाठक ने लोगों को चुनाव के संबंध में जागरूक किया. साथ ही उन्होंने लोगों से रामनवमी का त्योहार सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप किसी भी तरह के अफवाहों को तरजीह नहीं दें. अगर कहीं से अप्रिय खबर मिलती है, तो इसकी पुलिस को तत्काल सूचना दें.

फ्लैग मार्च के बाद पुलिस ने मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की गयी. थाना प्रभारी श्री पाठक ने बताया कि चुनाव व रामनवमी त्योहार को देखते हुए दिन-रात गश्ती की जा रही है, ताकि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके.

Next Article

Exit mobile version