गढ़वा : भवनाथपुर थाना क्षेत्र मरौनी गांव निवासी संतोष चौधरी की शादी से लौट कर आ रहे टेंपो सोमवार की शाम बत्तो गांव के पास पलट गया.
इसमें सवार छह लोग घायल हो गये़ घायलों में बहेरा खुर्द निवासी लक्ष्मण चौधरी की पत्नी शांति देवी, भवनाथपुर थाना क्षेत्र के लोहरगाड़ा गांव निवासी कमलेश चौधरी की पत्नी शुमती देवी, मरौनी गांव निवासी संतोष चौधरी की पुत्री छोटी कुमार, बिहार के नौहाट्टा के नावाडीह खुर्द गांव निवासी सुशील चौधरी, नौहाट्टा गांव निवासी सुजांती देवी एवं विकास चौधरी के नाम शामिल है़.
सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया़, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छोटी कुमारी व सुशील चौधरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि संतोष की चौधरी की शादी में उक्त लोग टेंपो में सवार होकर मैरोनी गांव से सतबहिनी गांव गया था़ शादी होने के बाद सभी लोग वापस मरौनी गांव आ रहे थे़ इसी दौरान चालक के लापरवाही के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया.