10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मझिआंव थाना एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

मझिआंव : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया. आबकारी विभाग के अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार एवं मझिआंव थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत सहित कई गांवों में सघन छापामारी की गयी. पुलिस व आबकारी विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई में कुल 471 […]

मझिआंव : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया. आबकारी विभाग के अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार एवं मझिआंव थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत सहित कई गांवों में सघन छापामारी की गयी.

पुलिस व आबकारी विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई में कुल 471 लीटर देशी शराब, 41लीटर बियर एवं 30 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को सभी को मद्य निषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार लोगों में मझिआंव बाजार निवासी मनोज कुमार सोनी, गौतम सोनी, मझिआंव कला निवासी रोहित कुमार सिंह, खजूरी निवासी राजेश कुमार मेहता, करमडीह निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह तथा कुंदन कुमार सिंह शामिल हैं. इस संबंध में आबकारी विभाग के दारोगा कुलदीप कुमार व मझिआंव थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सबसे पहले खजूरी गांव के मुख्य पथ पर स्थित झोपड़ीनुमा होटल में छापामारी की गयी. वहां से दो लीटर देशी शराब बेचते हुए राजेश मेहता को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद मझिआंव बाजार में मनोज सोनी के झोपड़ीनुमा होटल में छापामारी कर पांच लीटर देशी शराब बरामद किया गया.

इसके बाद पुराने नगरपालिका कार्यालय के बगल में गौतम सोनी के घर से दो पेटी अंग्रेजी एवं दो पेटी देशी शराब बरामद की गयी. साथ ही छापामारी दल ने मझिआंव कला में रोहित सिंह के घर छापामारी कर प्लास्टिक के 10 बोरे में रखा 400 लीटर देशी शराब बरामद किया. इसके अलावा करमडीह गांव में धीरेंद्र सिंह व कुंदन सिंह के घर पर छापा मारकर क्रमशः 55 एवं 31 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. छापामारी अभियान में एएसआइ बी राम व पुलिस के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें