गढ़वा के बीइइओ घूस लेते गिरफ्तार
गढ़वा : एसीबी की टीम ने गढ़वा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइअो) नागेंद्र प्रसाद सिंह को 4000 रुपये घूस लेते गढ़वा समाहरणालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. पारा िशक्षक सुनील (मवि जाटा) की िशकायत पर उन्हें िगरफ्तार िकया गया. सुनील ने कहा िक 16 मार्च को स्कूल नहीं गये थे. उसी दिन बीइइअो ने स्कूल […]
गढ़वा : एसीबी की टीम ने गढ़वा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइअो) नागेंद्र प्रसाद सिंह को 4000 रुपये घूस लेते गढ़वा समाहरणालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. पारा िशक्षक सुनील (मवि जाटा) की िशकायत पर उन्हें िगरफ्तार िकया गया. सुनील ने कहा िक 16 मार्च को स्कूल नहीं गये थे. उसी दिन बीइइअो ने स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्हें अनुपस्थित कर स्पष्टीकरण मांगा. उन्होंने स्पष्टीकरण भी दे दिया. लेकिन जवाब असंतोषजनक होने के कारण सुनील के िखलाफ कार्रवाई के लिए लिखा. मामले को निबटाने से लिए पारा शिक्षक से 5000 रुपये की मांग की. बाद में 4000 रुपये पर बात बनी.