24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में बोले CM रघुवर : झामुमो ने बालू के कण-कण को बेचने का काम किया

– घोटालों के कारण शिबू सोरेन को पद त्याग करना पड़ा गढ़वा : 2004 में यूपीए की सरकार बनी. शिबू सोरेन कोयला मंत्री बनें और कोयला घोटाला हुआ. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. झामुमो के नेता कहते थे. झारखंड के कण-कण पर झारखंडवासियों का हक है. जब झामुमो के नेता मुख्यमंत्री बनें तो […]

– घोटालों के कारण शिबू सोरेन को पद त्याग करना पड़ा

गढ़वा : 2004 में यूपीए की सरकार बनी. शिबू सोरेन कोयला मंत्री बनें और कोयला घोटाला हुआ. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. झामुमो के नेता कहते थे. झारखंड के कण-कण पर झारखंडवासियों का हक है. जब झामुमो के नेता मुख्यमंत्री बनें तो झारखंड के बालू का कण-कण मुंबई के ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया. जबकि, इस बालू पर राज्य के ग्राम पंचायतों का हक था. जन-जन का अधिकार था.

उन्‍होंने कहा कि बालू के ठेकेदार पर गढ़वा के तीन लोगों की हत्या करने का आरोप लगा. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. कुछ लोग मुझसे मिले और न्याय की मांग की. वर्तमान सरकार ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. आज आरोपी जेल में हैं. हम विभेद की राजनीति नहीं करते. 25 वर्ष पूर्व लालू यादव जी के शासन अविभाजित बिहार में 9 दलित लोगों की हत्या हुई थी. वह परिवार 25 वर्ष बाद भी बेघर था.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वर्त्तमान सरकार ने उस पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को गढ़वा के कल्याणपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

कहीं जात-पात तो कहीं वंशवाद की राजनीति

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2004 से लेकर 2014 तक गठबंधन की सरकार थी. आज वही महागठबंधन के नाम पर फिर एकबार जुटे हैं. ये लोग फिर से जातिवाद, वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति कर रहे हैं. इनके शासन काल में घोटालों की लंबी सूची है. 2014 के बाद मोदी जी की सरकार ने पारदर्शी शासन दिया है.

6 माह के अंदर किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने की हिम्मत नहीं जुटा पायेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिहरगंज में नक्सलियों ने जो किया. वह उनके खिसकते जमीन की खीज है. बिहार से आकर घटना को अंजाम दिया गया. आने वाले 6 माह के अंदर नक्सली छिटपुट घटनाओं को भी अंजाम देने की हिम्मत नहीं जुटा पायेंगे. हमें अपने सुरक्षा बलों और जिला पुलिस पर गर्व है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें