जिले में शांतिपूर्ण माहौल में 66 प्रतिशत हुआ मतदान

गढ़वा : गढ़वा जिले में लोकसभा का चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया़ पूरे जिले के दो विधानसभा गढ़वा व भवनाथपुर को मिला कर 66 प्रतिशत मतदान हुआ है़ गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 67 प्रतिशत व भवनाथपुर विस में 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. पलामू लोकसभा क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 1:29 AM

गढ़वा : गढ़वा जिले में लोकसभा का चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया़ पूरे जिले के दो विधानसभा गढ़वा व भवनाथपुर को मिला कर 66 प्रतिशत मतदान हुआ है़ गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 67 प्रतिशत व भवनाथपुर विस में 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया.

पलामू लोकसभा क्षेत्र के गढ़वा जिले में 882260 मतदाताओं के लिए पूरे जिले में 1170 मतदान केंद्र बनाये गये थे़, जहां चुनाव संपन्न कराने के लिए 5288 मतदानकर्मी, 166 सेक्टर अधिकारी, 30 जोनल अधिकारी, 101 माइक्रो ऑब्जर्वर तथा 110 कलस्टर इंचार्ज लगाये गये थे.
इनमें से कई बूथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने के कारण उनमें से 132 बूथों को अति संवेदनशील तथा दो को संवेदनशील घोषित किया गया था. इन सभी बूथों पर शांतिपूर्ण व भयभुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए करीब 6000 पुलिस बल तैनात किये गये थे. इनमें स्थानीय पुलिस के अलावा बीएसएफ व सीआरपीएफ जैसे अर्द्धसैन्य बलों के जवान भी शामिल थे.
सभी संवेदनशील मार्गों में पुलिस के जवान विशेष रूप से गश्त कर रहे थे़ गढ़वा जिले के छत्तीसगढ़, यूपी व बिहार की सीमाओं से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 48 घंटा पहले से ही सील कर दिया गया था. गढ़वा जिले के 41 मतदान केंद्रों को मॉडल तथा चार बूथों को महिला मतदान केंद्र बनाये गये थे़ जिले के 100 मतदान केंद्रों पर वोटिंग का लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गयी थी़

Next Article

Exit mobile version