profilePicture

आलमीरा का ताला तुड़वाया गया

नगरऊंटारी : शंकर प्रताप देव डग्री महाविद्यालय में गुरुवार को दंडाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी वैभव कुमार सिंह की उपस्थिति में एक वर्ष से अधिक समय तक बंद गोदरेज का ताला तोड़ा गया तथा गोदरेज में रखी गयी सामग्री की सूची बनायी गयी. ज्ञात हो कि महाविद्यालय के सचिव राज राजेंद्र प्रताप देव ने अनुमंडल पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2014 5:30 AM

नगरऊंटारी : शंकर प्रताप देव डग्री महाविद्यालय में गुरुवार को दंडाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी वैभव कुमार सिंह की उपस्थिति में एक वर्ष से अधिक समय तक बंद गोदरेज का ताला तोड़ा गया तथा गोदरेज में रखी गयी सामग्री की सूची बनायी गयी. ज्ञात हो कि महाविद्यालय के सचिव राज राजेंद्र प्रताप देव ने अनुमंडल पदाधिकारी अरु ण कुमार एक्का को आवेदन देकर दंडाधिकारी की उपस्थिति में गोदरेज खुलवाने का आग्रह किया था.

गोदरेज का ताला तोड़ने पर उसमें बीए पार्ट टू (सत्र 2010-13) का 269 अंक पत्र, व्याख्याताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र, फाइल आठ प्रति, उपयोग किया हुआ रशीद फाइल सात प्रति, नवनिर्मित भवन का प्राक्कलन, महाविद्यालय की आधेभूमि के डीड की छाया प्रति, पंजीयन सुधार हेतु छात्र-छात्राओं का आवेदन ,कलम व रद्दी कागज मिला. मौके पर उपस्थित प्रभारी प्राचार्य प्रशांत सहाय ने बताया कि पूर्व प्रभारी प्राचार्य मुजाहुद्दीन खां गोदरेज में ताला बंद कर लंबे समय से गायब हैं. जिसके कारण छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इसकी सूचना शासीन् निकाय के सचिव को देने पर उनके द्वारा ताला तोड़वाने का आग्रह एसडीओ से किया गया.

Next Article

Exit mobile version