दो टेंपो की टक्कर में आधा दर्जन यात्री हुए घायल

रमना : थाना क्षेत्र के रमना डंडई मुख्य सड़क झुरहा गांव के समीप टेंपो दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज डॉ अरुण कुमार के देखरेख में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घायलों में चुन्दी गांव निवासी लालती देवी, अंकुश कुमार, दुधवनिया निवासी परीखा देवी, बंशीधर नगर निवासी रमेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 1:11 AM

रमना : थाना क्षेत्र के रमना डंडई मुख्य सड़क झुरहा गांव के समीप टेंपो दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज डॉ अरुण कुमार के देखरेख में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.

घायलों में चुन्दी गांव निवासी लालती देवी, अंकुश कुमार, दुधवनिया निवासी परीखा देवी, बंशीधर नगर निवासी रमेश प्रसाद, रंका निवासी नीरज कुमार,एवं रॉवट्सगंज निवासी खेवा साह शामिल हैं. इसमें अंकुश कुमार, लालती देवी व परीखा देवी को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना के बारे में बताया गया कि 11 बजे रमना डंडई मुख्य सड़क झुरहा गांव के समीप आमने सामने से टेंपो की भिड़ंत हो गयी जिसमें दोनों टेंपो सवार के छह यात्री घायल हो गये. इस घटना के बाद स्थानीय गांव वालों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
नहीं मिली एंबुलेंस : बुधवार को 11 बजे हुई दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये. इसमें प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगो की बेहतर इलाज के लिये गढ़वा रेफर कर दिया गया. उसके बाद परिजनों के द्वारा 108 नंबर के एंबुलेंस के लिये कई बार प्रयास किया गया.लेकिन एंबुलेंस खाली नहीं होने के कारण निजी गाड़ी से भेजा गया.
तीन घायल : श्रीबंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये़ घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया़ बुधवार को हुई इस सड़क दुर्घटना में सिरियातोंगर गांव निवासी मुजफ्फर अंसारी, चपकी गांव निवासी कलाम अंसारी तथा गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में पाचाडुमर गांव निवासी जोखन मेहता घायल हो गये.
पपीता लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त : रंका. गढ़वा – रंका एनएच 343 पर सिंजो मोड़ स्थित इमलिया पुल के पास पपीता लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें चालक व खलासी बाल – बाल बच गये. ट्रक पपीता लेकर रायपुर (छत्तीसगढ़) से पटना जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version