गढ़वा : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय गढ़वा की छात्रा समृद्धि श्री ने 87.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में छठा स्थान प्राप्त किया है. समृद्धि पढ़ाई के साथ-साथ संगीत व अन्य गतिविधियों में भी भाग लेकर काफी अच्छा प्रदर्शन करती है़ 10 अप्रैल को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वॉयस ऑफ गढ़वा में संगीत प्रतियोगिता में एकल गायन में वॉयस ऑफ गढ़वा का खिताब अपने नाम करने में सफल रही है. समृद्धि श्री परीक्षा के दौरान अस्वस्थता के बावजूद कड़ी मेहनत की बदौलत इतना अच्छा प्रदर्शन की है. उसने आगे की पढ़ाई में और बेहतर करने का संकल्प लिया है.
उसने कहा कि सभी को पढ़ाई के साथ संगीत सहित विविध क्रियाकलापों में भी पढ़ाई करनी चाहिए, ताकि हम अपने आप को तनाव से दूर रखते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें. उसने कहा कि विद्यार्थियों को अपने रुचि अनुसार विषय को चुनते हुए आगे की तैयारी करनी चाहिए. समृद्धि श्री ने अच्छे अंक एवं संगीत की सभी सफलताओं का श्रेय अपने पिता एवं केंद्रीय विद्यालय गढ़वा के संगीत शिक्षक डॉ आलोक कुमार, माता सुनीता कुमारी एवं अपने समस्त शिक्षकों को दी है.