टेंपो दुर्घटना में छह लोग घायल
कांडी : कांडी-केतार मार्ग स्थित डुमरसोता मोड़ के पास मंगलवार को एक टेंपो दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये़ घायलों में सड़की गांव निवासी सूरज कुमार, नवल लाल, हुरका गांव के उमेश रजवार, अजय पाल, नीरज कुमार, निर्मला देवी का नाम शामिल है. घायलावस्था में सभी को इलाज के लिए 108 नंबर एंबुलेंस से […]
कांडी : कांडी-केतार मार्ग स्थित डुमरसोता मोड़ के पास मंगलवार को एक टेंपो दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये़ घायलों में सड़की गांव निवासी सूरज कुमार, नवल लाल, हुरका गांव के उमेश रजवार, अजय पाल, नीरज कुमार, निर्मला देवी का नाम शामिल है.
घायलावस्था में सभी को इलाज के लिए 108 नंबर एंबुलेंस से मझिआंव भेजा गया़, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को गढ़वा अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि उक्त सभी लोग एक टेंपो पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने कांडी से कोसडीहरा जा रहे थे़ इसी दौरान डुमरसोता मोड़ के पास टेंपो दुर्घटना हो गयी़ घटना मंगलवार की सुबह आठ बजे की बतायी जा रही है.
दुर्घटना में दो घायल : गढ़वा. खरौंधी थाना क्षेत्र के हरिअरी गांव निवासी सुरेश सुरेश प्रजापति व उसके पुत्र जगदेवा लाल मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि सुरेश प्रजापति अपनी पत्नी व पुत्र के साथ डंडई अपने रिश्तेदार के घर गये थे. वापस मंगलवार को घर लौटने के दौरान रमना पीपल के पेड़ के पास स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.