चलती मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ा विक्षिप्त, मचाने लगा उत्पात
मेराल : गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर जा रही एक मालगाड़ी के इंजन के ऊपर एक युवक चढ़ गया और उसपर बिना किसी भय के उछल-कूद करने लगा. जानकारी मिलते ही रेल विभाग के कर्मचारी परेशान हो गये. किसी तरह मालगाड़ी को मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन पर रोककर उक्त युवक को इंजन के ऊपर से उतारा […]
मेराल : गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर जा रही एक मालगाड़ी के इंजन के ऊपर एक युवक चढ़ गया और उसपर बिना किसी भय के उछल-कूद करने लगा. जानकारी मिलते ही रेल विभाग के कर्मचारी परेशान हो गये. किसी तरह मालगाड़ी को मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन पर रोककर उक्त युवक को इंजन के ऊपर से उतारा गया.
उतारने के बाद पता चला कि उक्त युवक विक्षिप्त अवस्था में है. युवक की पहचान नहीं की जा सकी है. बताया गया कि बरवाडीह से बिजली इंजन मालगाड़ी का 23 791 सीएबी टू खुलने के बाद गढ़वा रोड जंक्शन तक पहुंचा. गढ़वा रोड से खुलने के बाद अचानक किसी ने देखा कि मालगाड़ी बिजली के इंजन के ऊपर एक व्यक्ति बैठा हुआ है और उछल-कूद कर रहा है. उसने तुरंत इसकी सूचना गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल ग्राम स्टेशन को दी.
इसके बाद इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए मेराल ग्राम स्टेशन प्रबंधक, रेलवे जीआरपी एवं मेराल थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने मेराल ग्राम स्टेशन में मालगाड़ी को रुकवाया और विक्षिप्त का इंजन से उतारा. उतारने के बाद उक्त विक्षिप्त को रेलवे प्रबंधन ने मेराल पुलिस के संरक्षण में रखा है. मेराल पुलिस युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि वह व्यक्ति कहां से आया और मालगाड़ी के ऊपर कैसे चढ़ गया. युवक को इसमें कोई भी सहयोग नहीं करने के कारण पुलिस को उसे उसके परिजनों तक भेजवाने में परेशानी हो रही है.