फुटकर विक्रेता सड़क पर लगाते हैं दुकान

शहर के सहिजना रोड में गढ़वा नगर परिषद द्वारा बनाया गया कांजी हाउस का उद्घाटन 30 दिसंबर 2017 को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया था गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद द्वारा फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए लाखों रुपये की लागत से वर्ष 2017 में कांजी हाउस का निर्माण कराया गया था. इसका उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 1:54 AM

शहर के सहिजना रोड में गढ़वा नगर परिषद द्वारा बनाया गया कांजी हाउस का उद्घाटन 30 दिसंबर 2017 को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया था

गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद द्वारा फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए लाखों रुपये की लागत से वर्ष 2017 में कांजी हाउस का निर्माण कराया गया था. इसका उद्घाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने 30 दिसंबर 2017 को किया था. शिलान्यास के बाद नगर परिषद ने कहा था कि कांजी हाउस के बेसमेंट में स्थानीय फटकर सब्जी विक्रेताओं को प्राथमिकता के आधार पर आवंटित की जायेगी तथा बीचवाले भाग में बने दुकान को लॉटरी के माध्यम से बेरोजगार लोगों को आवंटित की जायेगी.
उक्त स्थल पर पहले से सब्जी की दुकान लगती थी और दुकान हटाने के वक्त नगर परिषद प्रबंधन द्वारा उन्हें दुकान देने का भरोसा भी दिलाया गया था, लेकिन उद्घाटन के दो साल बीत जाने के बावजूद न तो सब्जी बेचनेवालों को दुकान मिली और न ही बीच वाले भाग में बने दुकानों को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया गया.
वर्तमान में सड़क किनारे दर्जनों लोग सब्जी की दुकान लगाते हैं, जिससे आये दिन सहिजना रोड में जाम की स्थिति बनी रहती है़ कांजी हाउस के बेसमेंट को अभी दिल्ली बाजार को किराया पर दे दिया गया है और ऊपरी भाग में बने हॉल को शादी विवाह के लिए किराये पर दिया जा रहा है़ उल्लेखनीय है कि गढ़वा नगर परिषद ने जिस जनसरोकार का हवाला देकर कांजी हाउस का निर्माण कराया था, वह कहीं दूर चला गया और कांजी हाउस के बनने के बाद खुद के सरोकार के लिए उसे इस्तेमाल किया जा रहा है. सड़क पर सब्जी बेचनेवाले अब भी इस उम्मीद पर हैं कि उन्हें अपनी दुकान लगाने के लिए नगर परिषद जगह जरूर देगी, लेकिन कब यह किसी को पता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version