पुलिस ने नवजात का शव बरामद किया

गढ़वा : पुलिस ने मंगलवार को व्यवहार न्यायालय के पीछे सरस्वतीया नदी के पास से एक नवजात शिशु का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है.... समाचार के अनुसार सरस्वतीया नदी के पास एक पत्थर पर नवजात शिशु को कड़ी धूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2019 12:55 AM

गढ़वा : पुलिस ने मंगलवार को व्यवहार न्यायालय के पीछे सरस्वतीया नदी के पास से एक नवजात शिशु का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है.

समाचार के अनुसार सरस्वतीया नदी के पास एक पत्थर पर नवजात शिशु को कड़ी धूप में लेटा कर छोड़ दिया गया था. कड़ी धूप में रहने के कारण नवजात शिशु की मौत हो गई. इस संबंध में लोगों ने बताया कि 24 घंटे पहले नवजात शिशु का जन्म हुआ लगता है. इसके बाद उसे यहां लाकर पत्थर पर फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी है. ग्रामीणों का जब नवजात शिशु पर नजर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.