पोषाहार राशि भुगतान की मांग
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सामूहिक रूप से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर बकाया पोषाहार राशि का भुगतान करने व अग्रिम पोषाहार राशि को उपलब्ध कराने की मांग की है. आवेदन में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कहा कि उन्हें करीब एक साल से पोषाहार राशि का भुगतान नहीं किया गया है. […]
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सामूहिक रूप से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर बकाया पोषाहार राशि का भुगतान करने व अग्रिम पोषाहार राशि को उपलब्ध कराने की मांग की है. आवेदन में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कहा कि उन्हें करीब एक साल से पोषाहार राशि का भुगतान नहीं किया गया है.
इसके कारण गढ़वा प्रखंड की सारी आंगनबाड़ी सेविकाएं पोषाहार चलाने में असमर्थ हैं. सेविकाओं ने कहा कि जब तक उन्हें पिछले बकाये पोषाहार की राशि का भुगतान करते हुए अगले माह से अग्रिम पोषाहार राशि का भुगतान प्रारंभ नहीं किया जाता है, तब तक गढ़वा परियोजना से जुड़ी सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं खिचड़ी एवं नाश्ता चलाने में असमर्थ हैं.
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने इसको देखते हुये सीडीपीओ से बकाये पोषाहार राशि का अबिलंब भुगतान करने की मांग की. आवेदन पर रंजीता पांडेय, वृंदा देवी, किरण देवी, वीणा देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता कुमारी, अकलीमा खातून, करूणा देवी, मधुबाला देवी, संध्या देवी, भारती देवी सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाओं के हस्ताक्षर हैं.