ग्रामीणों ने की पंचायत भवन में तालाबंदी

रमकंडा(गढ़वा) : रमकंडा प्रखंड के रक्सी पंचायत भवन में बुधवार को ग्रामीणों ने धान-बीज वितरण में हो रही धांधली पर हंगामा किया. हंगामे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत भवन में तालाबंदी कर दी. बीज वितरण के दौरान बिचौलिये व ग्रामीणों के बीच काफी नोंकझोंक हुई और मारपीट तक की नौबत आ गयी. कुछ लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 1:11 AM

रमकंडा(गढ़वा) : रमकंडा प्रखंड के रक्सी पंचायत भवन में बुधवार को ग्रामीणों ने धान-बीज वितरण में हो रही धांधली पर हंगामा किया. हंगामे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत भवन में तालाबंदी कर दी. बीज वितरण के दौरान बिचौलिये व ग्रामीणों के बीच काफी नोंकझोंक हुई और मारपीट तक की नौबत आ गयी.

कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. ग्रामीणों ने मुखिया कपिलदेव सिंह पर आरोप लगाया कि उनके सहयोग से बिचौलिये के घर तीन-तीन बोरा धान बीज पहुंचाया जा रहा है, जबकि बीज लेने आये पंचायत के किसानों को बीज नहीं दिया जा रहा है. किसानों ने कहा कि धान बीज नहीं मिलने के कारण अभी तक वे अपने खेतों में बीज नहीं डाल पाये हैं. किसान काफी दिनों से बीज की मांग करते रहे हैं. बुधवार को जब बीज का वितरण शुरू हुआ, तो वहां बिचौलिये हावी हो गये और किसानों के बजाय वे खुद बीज ले जाने लगे.

इसे देख पंचायत के किसान आक्रोशित हो उठे. उधर मुखिया कपिलदेव सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा उनके ऊपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. कई किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया है. कुछ लोगों ने बेवजह हंगामा किया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पुन: बीज का वितरण किया जायेगा.

इधर पंचायत भवन में तालाबंद करनेवालों में ग्रामीण मंतु पांडेय, भोला केसरी, संजय पांडेय, संतोष केसरी, रामकृ ष्ण यादव, गोपाल प्रसाद केसरी सहित अन्य किसानों के नाम शामिल है. उक्त किसानों ने कहा कि अगर पंचायत के किसानों को धान बीज नहीं मिला, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि किसानों के बीच धान बीज का वितरण सुचारू रूप से करायी जाये.

Next Article

Exit mobile version