17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवनाथपुर विस क्षेत्र को 290 करोड़ का तोहफा : भानु

गढ़वा : भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र सड़क समेत 290 करोड़ की लागत से बननेवाली योजनाओं की स्वीकृति मिलने एवं निविदा निकाले जाने के बाद स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने प्रसन्नता जताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है़ श्री शाही ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस उपलब्धि पर पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता […]

गढ़वा : भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र सड़क समेत 290 करोड़ की लागत से बननेवाली योजनाओं की स्वीकृति मिलने एवं निविदा निकाले जाने के बाद स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने प्रसन्नता जताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है़ श्री शाही ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस उपलब्धि पर पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता में राज्य के मुखिया रघुवर दास के प्रति विश्वास और बढ़ा है.

श्री शाही ने कहा कि जिन योजनाओं की स्वीकृति मिली है उनमें 106 करोड़ की लागत से बननेवाली नगर- धुरकी -अम्बाखोरया रोड़ 25 किलोमीटर, 36 करोड़ की लागत से बननेवाली डंडई बाजार से पनघटवा भाया लवाहिकाला सड़क 10 किलोमीटर.
135 करोड़ की लागत से बननेवाली अम्बाखोरया बाना -मेराल सड़क 36 किलोमीटर, 4.20 करोड़ की लागत से बननेवाली जमुई उत्तर प्रदेश सीमा से जमुई तक पक्की सड़क छह किलोमीटर, एक करोड़ की लागत से बननेवाली नगर- धुरकी मुख्य पथ से सगमा प्रखंड भवन तक पीसीसी सड़क, तीन करोड़ की लागत से डंडई के झोतर में दानरो नदी में पुल का निर्माण, एवं 2.70 करोड़ की लागत से भवनाथपुर प्रखंड के बुका ( केरवा घाटी) पर पुल का निर्माण शामिल है.
श्री शाही ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना है और उनकी प्राथमिकताओं को रघुवर सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है़ उपरोक्त योजनायें काफी बहुप्रतिक्षित थी, जिसका लंबे समय से स्वीकृति मिलने का इंतजार था. जिसे सरकार ने पूरा किया है़ इसके लिए वे मुख्यमंत्री को बधाई देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें