अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिये काम करें
गढ़वा : जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर गति देने के उद्देश्य से पलामू आयुक्त मनोज कुमार झा सोमवार को गढ़वा पहुंचे़ इसके पूर्व आयुक्त श्री झा के गढ़वा पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत समीक्षा बैठक में उन्होंने […]
गढ़वा : जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर गति देने के उद्देश्य से पलामू आयुक्त मनोज कुमार झा सोमवार को गढ़वा पहुंचे़ इसके पूर्व आयुक्त श्री झा के गढ़वा पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत समीक्षा बैठक में उन्होंने गांव में मूलभूत सुविधा पहुंचाने को लेकर सभी विभाग के पदाधिकारियों को टास्क दिया. श्री झा ने अधिकारियों से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उद्देश्य होना चाहिए. इसके लिये सभी अधिकारी अपनी पूरी कार्य क्षमता के साथ कार्य करे़. बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी मुख्यमंत्री की ओर से गांव के विकास के लिये पैराग्राफ तय किये गये है़.
उन्हें किसी भी हालत में पूरा करना है़ उन्होंने कहा कि जो भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ लेने के लिये बनाये गये मानक के तहत आये. उन्हें लाभ अवश्य दे़ं उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के संचालन के लिये काफी कम समय बचा हुआ है़ ऐसे में आपसी समन्वय स्थापित कर ससमय योजना का लाभ गांव तक पहुंचाने का काम करने की जरूरत है.
इसके लिये प्रतिदिन के कार्यों का लक्ष्य बनाकर कार्य करने की जरूरत है़ बैठक में आयुक्त ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना व प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना की जानकारी ली. उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत भरे जाने वाले फॉर्म डी के ऑनलाइन इंट्री का कार्य 17 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत किसानों को लाभ मिले, इसे सुनिश्चित करने की बात कही़ बैठक में आयुक्त ने सड़क, स्वास्थ्य, बिजली पानी समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की बारी-बारी से समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
प्रत्येक टोले तक पहुंचायें पानी व बिजली : विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयुक्त मनोज कुमार झा ने जिले के पदाधिकारियों को प्रत्येक गांव के टोलों तक पेयजल व बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने सोलर टंकी लगाने, सोलर लाइट व बिजली सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिये. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने ससमय योजना को पूर्ण करने को कहा़ उन्होंने उप विकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा से प्रधानमंत्री आवास योजना के अब तक किये गये कार्यों की जानकारी ली. आवास निर्माण करवाने में आ रही समस्याओं का समाधान कर योजना को पूर्ण करने को कहा.
आयुक्त ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारी को इस योजना के क्रियान्वयन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये. साथ ही जो चिकित्सक मरीज को इस योजना के तहत देखने में ढुलमुल रवैया अपनाते हैं, उनपर कारवाई करने के निर्देश दिये़ उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत मरीजों के बीच विश्वास बढ़ाना उद्देश्य होना चाहिये. इस अवसर पर उपायुक्त हर्ष मंगला, उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, डीआरडीए निदेशक ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया, एसडीओ कमलेश्वर नारायण, एसडीओ संजय पांडेय आदि उपस्थित थे.