डीडीसी ने समस्याअों का निष्पादन किया

गढ़वा : उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को विकास भवन स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया़ प्राप्त मामलों को निष्पादन के लिये डीडीसी ने संबंधित विभाग को भेज दिया. जनता दरबार में डंडा पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 1:49 AM

गढ़वा : उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को विकास भवन स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया़ प्राप्त मामलों को निष्पादन के लिये डीडीसी ने संबंधित विभाग को भेज दिया.

जनता दरबार में डंडा पंचायत से आयी कुंती देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दूसरे के खाते में भुगतान होने के संबंध में डीडीसी से कार्रवाई का आग्रह किया़ इसी तरह गढ़वा प्रखंड के जफीरउद्दीन अंसारी ने कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर फिर से नियुक्त के लिए आवेदन दिया.

उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि वे पिछले नौ महीने से प्रखंड में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर योगदान दे रहे है़. प्रधानमंत्री आवास योजना, निर्वाचन कार्य एवं सभी प्रकार के कार्यालय कार्य का संपादन कर रहे हैं, लेकिन अचानक उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है़ जाटा गांव निवासी अशोक कुमार प्रजापति ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण के रुके हुए कार्य को पुनः शुरू कराने की मांग की. जनता दरबार में इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायती राज एवं आंगनबाड़ी से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.

Next Article

Exit mobile version