जाली प्रमाण पत्र बनानेवाला गिरफ्तार
नगरऊंटारी (गढ़वा) : अंचला धिकारी का फर्जी हस्ताक्षर बना कर जाली आवास प्रमाण पत्र बनाने का धंधा करने के आरोप में पुलिस ने बारोडीह निवासी परमेश्वर राम को गिरफ्तार कर थाना लाया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परमेश्वर राम ने बारोडीह गांव की कुमारी ज्ञानती कुमारी, ममता व कुमारी रानी को वनांचल […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : अंचला धिकारी का फर्जी हस्ताक्षर बना कर जाली आवास प्रमाण पत्र बनाने का धंधा करने के आरोप में पुलिस ने बारोडीह निवासी परमेश्वर राम को गिरफ्तार कर थाना लाया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परमेश्वर राम ने बारोडीह गांव की कुमारी ज्ञानती कुमारी, ममता व कुमारी रानी को वनांचल ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए अंचलाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर बना कर व मोहर लगा कर आवास प्रमाण पत्र दिया था.
जब इन छात्राओं ने बैंक में आवास प्रमाण जमा किया, तो शाखा प्रबंधक को पत्रंक व हस्ताक्षर पर शक हुआ, तो शाखा प्रबंधक ने आपत्ति के साथ आवास प्रमाण को अंचल कार्यालय को लौटा दिया. अंचल कार्यालय में जब आवास प्रमाण पत्र की जांच की गयी, तो फरजा पाया गया. इसके अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया. पुलिस इस संबंध में कांड (144/14) दर्ज कर 467, 468, 469, 470, 471 व 420 भादवि के तहत अनुसंधान कर रही है.