मेराल बीडीओ ने दी प्रखंड के विकास कार्यों की जानकारी
मेराल : बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने मेराल में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रखंड में कुल 1747 मनरेगा के कार्य किये जा रहे है़ं प्रखंड के 20 पंचायत में प्रत्येक दिन मजदूरों का कार्य दिवस सृजित किया जा रहा है. इसमें पशु शेड, कूप निर्माण, समतलीकरण, प्रधानमंत्री आवास, जल […]
मेराल : बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने मेराल में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रखंड में कुल 1747 मनरेगा के कार्य किये जा रहे है़ं प्रखंड के 20 पंचायत में प्रत्येक दिन मजदूरों का कार्य दिवस सृजित किया जा रहा है. इसमें पशु शेड, कूप निर्माण, समतलीकरण, प्रधानमंत्री आवास, जल संरक्षण आदि की योजनाएं संचालित हो रही है.
उन्होंने बताया कि बरसात के पूर्व योजनाओं को पूर्ण करने के लिये सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, स्वयंसेवक, कनीय अभियंता, बीपीओ आदि द्वारा कार्यों का नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है. इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रतिदिन कार्य किया जा रहा है़ मेराल पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 10 के पार्षद एवं ग्रामीणों द्वारा सरकारी चापानल में समरसेबल मोटर लगाये जाने की मिली शिकायत के आलोक में स्थल पर जाकर तत्काल जांच की गयी है. दो दिनों के अंदर चापाकल से समरसेबल हटाते हुए चापानल का हैंड लगाने का निर्देश दिया गया है.