बड़े भाई की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या
खरौंधी : खरौंधी थाना क्षेत्र के तोरेलावा गांव में बुधवार की रात्रि में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी के मुताबिक, उदय मेहता का अपने बड़े भाई हीरा मेहता के साथ भूमि विवाद चल रहा था. इसी क्रम में बुधवार की […]
खरौंधी : खरौंधी थाना क्षेत्र के तोरेलावा गांव में बुधवार की रात्रि में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी के मुताबिक, उदय मेहता का अपने बड़े भाई हीरा मेहता के साथ भूमि विवाद चल रहा था. इसी क्रम में बुधवार की शाम करीब पांच बजे उदय मेहता अपना बड़ा लड़का लवकुश मेहता के साथ बड़े भाई हीरा के घर पहुंचा और उसे खींच कर अपने घर ले गया. इस दौरान मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया.
हीरा की पत्नी ने बताया कि इस घटना में उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत पांडेय ने चौकीदार के सहयोग से हीरा मेहता को गंभीर स्थिति में थाना लेकर आये और इलाज के लिये भवनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजे. इलाज के दौरान उसके पति की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है.
इस मामले में हीरा मेहता के पुत्र के आवेदन पर उदय मेहता, उदय की पत्नी हृदया देवी, उसका पुत्र लवकुश मेहता एवं बहू सहित तीन अन्य लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.