लापरवाह गैस एजेंसियों का लाइसेंस होगा रद्द

गढ़वा : उपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में नि:शुल्क वितरित किये जा रहे गैस कनेक्शन के निर्धारित लक्ष्य पर चर्चा की गयी. समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने क्लियर एप्लीकेशन एवं वी इश्यूड में अंतर की जानकारी ली. समीक्षा के दौरान पाया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 12:53 AM

गढ़वा : उपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में नि:शुल्क वितरित किये जा रहे गैस कनेक्शन के निर्धारित लक्ष्य पर चर्चा की गयी. समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने क्लियर एप्लीकेशन एवं वी इश्यूड में अंतर की जानकारी ली. समीक्षा के दौरान पाया गया कि पूरे जिले में क्लियर्ड एप्लीकेशन 167802 है तथा वी इश्यूड 157249 है़ इसमें 10553 का अंतर है.

इस पर उपायुक्त ने सभी वितरकों को 15 दिनों के अंदर क्लियर्ड एप्लीकेशन एवं वी इश्यूड के अंतर को समाप्त करते हुए शत-प्रतिशत कनेक्शन इंस्टॉल करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही इस योजना के तहत पूरे जिले में 10 हजार गैस कनेक्शन लाभुकों के बीच बांटने का लक्ष्य रखा गया़ इसे 28 जून तक पूरा करने के लिए सभी प्रखंडों में शिविर लगाने के निर्देश दिये गये. समीक्षा के लिये अगली बैठक 15 दिनों के अंदर निर्धारित की गयी. इसमें गैस वितरकों द्वारा उपलब्धियों की समीक्षा की जायेगी.
बैठक में उपायुक्त ने सभी गैस वितरकों को ससमय गैस वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समय रहते इस योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल सके, इसके लिये सभी प्रयास करने की जरूरत है. ऐसा नहीं करनेवाले वितरकों को लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गयी़ बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं विभिन्न गैस एजेंसी के संचालक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version