19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा की अन्नराज घाटी में बस गिरी, पांच की मौत, 43 घायल

रंका (गढ़वा) : गढ़वा की अन्नराज घाटी में सोमवार की देर रात 2.30 बजे अंबिकापुर से गढ़वा होते हुए सासाराम जानेवाली पोपुलर नामक बस पलट गयी. इस हादसे में एक बच्चा समेत तीन यात्रियों की मौत बस के नीचे दबने व दो की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. वहीं 43 यात्री […]

रंका (गढ़वा) : गढ़वा की अन्नराज घाटी में सोमवार की देर रात 2.30 बजे अंबिकापुर से गढ़वा होते हुए सासाराम जानेवाली पोपुलर नामक बस पलट गयी. इस हादसे में एक बच्चा समेत तीन यात्रियों की मौत बस के नीचे दबने व दो की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. वहीं 43 यात्री घायल हो गये. इनमें 14 की स्थिति गंभीर है. घटना जिला मुख्यालय से मात्र 14 िकमी दूर पर घटी.

मृतकों में चार छतीसगढ़ और एक महिला पलामू की थी. जबकि घायल यात्रियों में छत्तीसगढ़, बिहार एवं झारखंड के रहनेवाले हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. गंभीर रूप से घायल 14 मरीजों में से सात को रांची के रिम्स में भर्ती किया गया है. वहीं अन्य सात में कुछ को उनके परिजन बनारस में और कुछ का मेदिनीनगर में इलाज करा रहे हैं.
गहरी नींद में थे यात्री : बस में कुल 54 यात्री सवार थे. घायल कुछ यात्रियों ने बताया कि रात 2.30 बजे बस जैसे ही घाटी से गुजर रही थी, चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गयी. घटना के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे. अंदेशा है कि चालक को झपकी आने के कारण दुर्घटना हुई. मौके पर अंधेरा होने और घाटी में नीचे बस के एक चट्टान में फंसे होने के कारण बचाव कार्य शुरू करने में देर हुई.
मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों को बस को चदरा काटकर यात्रियों को बाहर निकालना पड़ा. वहीं बस के नीचे दबे यात्रियों को हाइड्रा के सहयोग से बाहर निकाला गया. गढ़वा एसपी शिवानी तिवारी के नेतृत्व में घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात होकर राहत कार्य कर रहे थे. बचाव कार्य में आसपास के ग्रामीण भी सहयोग कर रहे थे.
मार्ग को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री से करेंगे बात : रामचंद्र चंद्रवंशी
घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी रांची से गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले. उन्होंने गढ़वा सिविल सर्जन को घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया. उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे अन्नराज घाटी में बार-बार हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए मुख्यमंत्री से बातकर मार्ग को सीधा बनवाने के लिए पहल करेंगे.
पहले भी दो बार हो चुकी है बड़ी घटना
गढ़वा-रंका के बीच अन्नराज घाटी में इससे पहले भी दो बार बड़ी दुर्घटना हो चुकी है. 30 मार्च 2015 को बाबा नामक बस खाई में गिरी थी. इस दुर्घटना में 12 यात्रियों की मौत हो गयी थी, जबकि 40 घायल हुए थे. इसके पूर्व सिंह नामक बस भी यहीं दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. उक्त घटना में छह लोगों की मौत हुई थी और 36 यात्री घायल हुए थे.
गंभीर रूप से घायल जिन्हें रेफर किया गया
मेहरुन निशां (अंबिकापुर), नासिर हक (अंबिकापुर), मेहरून बीबी (कदवा गढ़वा), आशुतोष पाठक (बेलवाटीकर मेदिनीनगर, पलामू), शंकर सोनी(अंबिकापुर), सत्येंद्र पांडेय (भंडार, पलामू), नियामुद्दीन अंसारी (पांडू पलामू), माला देवी (अंबिकापुर), शीला कुमारी (अंबिकापुर), आफताब अंसारी( अंबिकापुर), मंसूर अंसारी (औरंगाबाद, बिहार), इरवान अंसारी (बरवाडीह, लातेहार), कैफ रजा (पांकी पलामू), जुसेरवा (बलरामपुर, छत्तीसगढ़)
50 फीट नीचे खाई में चट्टान पर अटकी बस
अंबिकापुर से गढ़वा होते हुए सासाराम जा रही थी पोपुलर नामक बस
भगीना की शादी में आ रहे मामा-मामी की मौत
गढ़वा निवासी सुरेश केसरी के पुत्र रितेश केसरी की शादी में गढ़वा आ रहे उनके मामा व मामी की भी मौत इस बस दुर्घटना में हो गयी़ जबकि उनके दो बच्चे घायल हो गये है़ अंबिकापुर के महामाया चौक निवासी प्रमोद गुप्ता (35) व उनकी पत्नी लवली गुप्ता(30 साल) की मौत हो गयी़
जबकि उनका पुत्र प्रतिक गुप्ता(14साल) एवं पुत्री सरिता गुप्ता(12साल) घायल हो गये. लवली गुप्ता की मौत बस के नीचे दब जाने से हो गयी, जबकि पति प्रमोद गुप्ता की मौत इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाये जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी़
मृतकों में चार छतीसगढ़ और एक महिला पलामू की
मृतकों की सूची : प्रमोद गुप्ता (35 वर्ष)व उनकी पत्नी लवली गुप्ता (30 वर्ष) महामाया चौक, अंबिकापुर (छतीसगढ़), हर्ष जायसवाल उर्फ अभिषेक (10 वर्ष) अंबिकापुर, लक्ष्मण जायसवाल (34 वर्ष), अंबिकापुर, सुनीता पाठक (45 वर्ष) जोगा, विश्रामपुर, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें